कर्नाटक का सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था. इसके खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी से शनिवार शाम चार बजे शक्ति परीक्षण करने को कहा है. अब कांग्रेस और जेडीएस दोनों पार्टियां अपने विधायकों को सुरक्षित करने में लगी हैं. वहीं कुछ कांग्रेस के विधायक गायब बताए जा रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने विधायक आनंद सिंह को पकड़ रखा है.
Humein yeh maloom hai, kis mantri (Central minister) ke dwara unko phone kiya gaya, bulaya gaya aur baad mein pakad kar bhi rakha: Ghulam Nabi Azad, Congress on 'missing' Congress MLA Anand Singh. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/klKzCjfM8a
— ANI (@ANI) May 18, 2018
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें यह मालूम है, किस मंत्री के द्वारा उन्हें फोन किया गया, बुलाया गया और बाद में पकड़ कर रखा गया.
Rs. 100 crore or Rs. 200 crore, our MLAs are with us. None of our members are going away. Today, evening or tomorrow early morning, we all are leaving for Bengaluru: GT Devegowda, JD(S) in #Hyderabad. pic.twitter.com/eBa1lc7SHn
— ANI (@ANI) May 18, 2018
वहीं जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने कहा है कि 100 करोड़ हो या 200 करोड़ हमारे सभी विधायक साथ हैं. पार्टी का कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा. आज शाम या कल सुबह हम सभी बेंगलुरु के लिए निकलेंगे.
Mr.Yeddyurappa who has 104 MLAs including himself, in the letter requested for 7 days, he had no other name, yet Governor invited him. It was unconstitutional, Governor even gave him 15 days time: Siddaramaiah #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/m1mTVPnyNJ
— ANI (@ANI) May 18, 2018
बीएस येदियुरप्पा को राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करने के फैसले पर सिद्धरमैया जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के पास खुद को मिलाकर 104 विधायक हैं. उनके द्वारा गवर्नर को दी गई चिट्ठी में 7 दिन का समय मांगा गया और इसमें कोई नाम भी नहीं था. फिर भी गवर्नर ने उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाया. यह असंवैधानिक है. यही नहीं, गवर्नर ने उन्हें 15 दिन का समय दिया.
सिद्धरमैया ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल ने हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को 15 दिन का समय दिया गया. उन्होंने कहा कि हम गवर्नर के पास सबसे पहले पहुंचे थे,उन्हें पक्षपात नहीं करना चाहिए था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.