live
S M L

अयोध्या मुद्दे पर देरी के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और सुप्रीम कोर्ट के तीन जज हैं गुनहगार: RSS

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, लेफ्ट और दो तीन जज उन गुनहगारों में हैं, जो न्याय में देरी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं

Updated On: Jan 16, 2019 03:24 PM IST

Bhasha

0
अयोध्या मुद्दे पर देरी के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और सुप्रीम कोर्ट के तीन जज हैं गुनहगार: RSS

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, लेफ्ट और दो तीन जज उन गुनहगारों में हैं, जो न्याय में देरी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि आरएसएस की मांग है कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार अध्यादेश लाए.

आरएसएस नेता ने कहा, 'हम सरकार से संसद में चर्चा कराने की अपील करते हैं. हमारा मानना है कि जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए. पूरे देश की भावना है कि जितनी जल्दी हो सके भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना चाहिए.'

उन्होंने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और अन्य दलों के आरोपों को 'मिथ्या' बताकर खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही है. आरएसएस से संबद्ध राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष कुमार कुछ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पुणे आए थे.

आरएसएस नेता ने आरोप लगाया कि राम मंदिर मामले में न्याय में देरी के लिए कांग्रेस और लेफ्ट दल असली गुनहगार हैं. कुमार ने कहा, 'तीसरे गुनहगार सुप्रीम कोर्ट के दो-तीन न्यायाधीश हैं, जो देरी करते जा रहे हैं और ऐसे कदमों से मामले में अड़चन आ रही है.'

उन्होंने दावा किया कि तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि वह जमीन मालिकाना मामले में रोजाना की सुनवाई करेगा और जल्द से जल्द फैसला सुनिश्चित करेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi