live
S M L

कांग्रेस नेताओं ने अनशन से पहले छोटे-भटूरे का लुत्फ उठाया

अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'ये फोटो सुबह 8 बजे की है. कांग्रेस ने सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सांकेतिक उपवास रखा था.'

Updated On: Apr 09, 2018 04:31 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस नेताओं ने अनशन से पहले छोटे-भटूरे का लुत्फ उठाया

देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं और मोदी सरकार की 'नाकामी' के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस का देशव्यापी अनशन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेताओं की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन समेत कई नेता दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना से ये दावा किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. बता दें कि बीते दिनों देशभर में दलित उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं, एससी/एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर भी असंतोष है. इसके अलावा कांग्रेस संसद की कार्यवाही ठप होने से विपक्ष नाराज है. इसके लिए कांग्रेस ने 9 अप्रैल को देशव्यापी अनशन का ऐलान किया है.

छोले-भटूरे खाते नेताओं की फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली ने प्रतिक्रिया दी है. लवली ने कहा, 'ये फोटो सुबह 8 बजे की है. कांग्रेस ने सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सांकेतिक उपवास रखा था. बीजेपी के साथ यही दिक्कत है. देश को बेहतर तरीके से चलाने के बजाय बीजेपी का ध्यान इसपर है कि हम क्या खाते हैं?'

इसके पहले राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपवास को लेकर बीजेपी ने तंज कसे. दरअसल, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि राहुल गांधी राजघाट पर एक दिन का उपवास रखेंगे. उन्हें बापू की समाधि पर सुबह 10:30 बजे पहुंचना था. लेकिन, राहुल दोपहर 1 बजे बाद यहां पहुंचे और सांकेतिक उपवास रखा. बताया जा रहा है कि राहुल का उपवास सिर्फ कुछ घंटों के लिए है.

इसे लेकर बीजेपी के इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी इंचार्ज अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. मालवीय ने ट्वीट किया- 'राहुल जी अगर लंच हो गया हो, तो उपवास पर बैठ जाओ. मैं जानता चाहता हूं कि कौन ऐसा नेता होगा जो दोपहर 12:45 बजे बाद अनशन पर बैठता हो.'

किन मुद्दों को लेकर हो रहा अनशन?

-सीबीएसई पेपर लीक -पीएनबी घोटाला -कावेरी जल मुद्दा -आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने का मुद्दा -संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी -दलितों पर अत्याचार के मामले

12 अप्रैल को बीजेपी का अनशन

कांग्रेस के अनशन के बाद बीजेपी भी 12 अप्रैल को देशव्यापी उपवास रखेगी. इसमें बीजेपी के सभी सांसद भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों को ये निर्देश दिए हैं. मोदी ने संसद नहीं चलने देने के लिए विपक्ष और मुख्य रूप से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

(साभार: न्यूज़18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi