देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं और मोदी सरकार की 'नाकामी' के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस का देशव्यापी अनशन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेताओं की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन समेत कई नेता दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना से ये दावा किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. बता दें कि बीते दिनों देशभर में दलित उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं, एससी/एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर भी असंतोष है. इसके अलावा कांग्रेस संसद की कार्यवाही ठप होने से विपक्ष नाराज है. इसके लिए कांग्रेस ने 9 अप्रैल को देशव्यापी अनशन का ऐलान किया है.
छोले-भटूरे खाते नेताओं की फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली ने प्रतिक्रिया दी है. लवली ने कहा, 'ये फोटो सुबह 8 बजे की है. कांग्रेस ने सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सांकेतिक उपवास रखा था. बीजेपी के साथ यही दिक्कत है. देश को बेहतर तरीके से चलाने के बजाय बीजेपी का ध्यान इसपर है कि हम क्या खाते हैं?'
Photograph is of before 8 am, this is symbolic fast from 10.30 am to 4.30pm,it is not indefinite hunger strike.This is what is wrong with these(BJP) ppl,instead of properly running the country,they concentrate on what we eat:AS Lovely,Congress on picture of him eating before fast pic.twitter.com/9if3ohigAA
— ANI (@ANI) April 9, 2018
इसके पहले राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपवास को लेकर बीजेपी ने तंज कसे. दरअसल, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि राहुल गांधी राजघाट पर एक दिन का उपवास रखेंगे. उन्हें बापू की समाधि पर सुबह 10:30 बजे पहुंचना था. लेकिन, राहुल दोपहर 1 बजे बाद यहां पहुंचे और सांकेतिक उपवास रखा. बताया जा रहा है कि राहुल का उपवास सिर्फ कुछ घंटों के लिए है.
इसे लेकर बीजेपी के इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी इंचार्ज अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. मालवीय ने ट्वीट किया- 'राहुल जी अगर लंच हो गया हो, तो उपवास पर बैठ जाओ. मैं जानता चाहता हूं कि कौन ऐसा नेता होगा जो दोपहर 12:45 बजे बाद अनशन पर बैठता हो.'
राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ... I would love to know which leader says he will embark on a fast and does not reach the venue till 12:45! True to his style, @rahulgandhi obviously woke up late. #RahulOnAFarce
— Amit Malviya (@malviyamit) April 9, 2018
किन मुद्दों को लेकर हो रहा अनशन?
-सीबीएसई पेपर लीक -पीएनबी घोटाला -कावेरी जल मुद्दा -आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने का मुद्दा -संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी -दलितों पर अत्याचार के मामले
12 अप्रैल को बीजेपी का अनशन
कांग्रेस के अनशन के बाद बीजेपी भी 12 अप्रैल को देशव्यापी उपवास रखेगी. इसमें बीजेपी के सभी सांसद भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों को ये निर्देश दिए हैं. मोदी ने संसद नहीं चलने देने के लिए विपक्ष और मुख्य रूप से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.