live
S M L

कांग्रेस नेता ने गडकरी से पूछा- क्या आप राफेल पर राहुल गांधी से सहमत होंगे?

कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूछा है कि क्या वह राफेल करार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राय का समर्थन करेंगे

Updated On: Jan 08, 2019 09:36 AM IST

FP Staff

0
कांग्रेस नेता ने गडकरी से पूछा- क्या आप राफेल पर राहुल गांधी से सहमत होंगे?

कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूछा है कि क्या वह राफेल करार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राय का समर्थन करेंगे. गौरतलब है कि गडकरी ने पिछले कुछ दिनों में जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तारीफ की है. नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के पूर्व विधायक देशमुख ने कहा, 'गडकरी ने पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्रियों नेहरू और इंदिरा की तारीफ उनकी विचारधारा और नेतृत्व के गुणों के लिए की है.'

देशमुख ने जानना चाहा कि क्या पूर्व बीजेपी अध्यक्ष गडकरी राफेल करार पर राहुल गांधी की सोच और उनके रुख से भी सहमत होंगे. उन्होंने पूछा, 'क्या वह (गडकरी) भविष्य में राहुल गांधी की सोच से सहमत होंगे? क्या राफेल पर राहुल गांधी के रुख से भी वह सहमत होंगे?'

गौरतलब है कि गडकरी ने कहा था कि इंदिरा गांधी ने अन्य समर्पित पुरुष नेताओं के बीच अपनी पार्टी में अपनी भूमिका साबित की. क्या यह आरक्षण के कारण था? उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जैसी महिला बीजेपी नेताओं ने बिना किसी आरक्षण के राजनीति में अच्छा काम किया है. उन्होंने आगे कहा- मैं महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं. महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए. मैं इसके विरोध में नहीं हूं.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi