कांग्रेस नेता अरुन यादव ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के 'टाइगर जिंदा है' वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, हमने टाइगर को पिंजरे में बंद कर दिया है और बूढ़े टाइगर का संरक्षण करने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह ने ली है क्योंकि टाइगर बूढ़ा हो गया है तो उसको पिंजरे में डाल दिया जाएगा.'
हालही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है. आंख उठा कर कोई देखे. दरअसल शिवराज अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में थे.
इस दौरान यहां पर उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी बात कही थी. शिवराज सिंह चौहान को मजाकिया अंदाज में अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए जाना जाता है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक गाने के माध्यम से तंज किया था और कहा था कि तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. 15 साल तक राज्य की सत्ता में रही बीजेपी को कांग्रेस ने बेदखल कर दिया था. 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
Congress’ Arun Yadav on former MP CM Shivraj Singh Chouhan’s remark ‘Tiger zinda hai’: Tiger ko pinjre mein band kar diya hai humne, or budhe tiger ka sanrakshan karne ki zimmedaari Digvijay Singh Ji ne le li hai, kyunki tiger budha hogya hai toh usko pinjre main daal diya jaega. pic.twitter.com/sbLV4P3T4H
— ANI (@ANI) January 3, 2019
ये भी पढ़ें: गुरदासपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक जवाब से विरोधियों को कर दिया 'चारों खाने चित'!
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.