कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाक सेना द्वारा किए गए सीजफायर के उल्लंघन और शहीद हुए दोनों भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता किए जाने की आलोचना की है.
साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है और स्मृति ईरानी पर ताना भी मारा है.
सिब्बल ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी और पाक सैनिकों द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जाता था तब बीजेपी की महिला सांसद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजना की बात कहती थीं.
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आज वो महिला सांसद केन्द्र सरकार में मंत्री हैं. क्या वो उसी तरह की पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई पर पीएम नरेन्द्र मोदी को चूड़ियां भेजेंगी?
UPA karyakal me inki mahila MP PM ko choodiya bhejna chahti thi jb aisa haadsa hua.Ab vo mantri hain,kya apne PM ko choodiya bhejengi?-Sibal pic.twitter.com/3bfwaqj8eT
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
क्यों कसा तंज?
सिब्बल का इशारा केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर था. उन्होंने उस वक्त संसद में पीएम मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजने की बात कही थी.
स्मृति ईरानी ने संसद में यह बयान तब दिया था जब जनवरी 2013 में मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय जवानों को मार डाला, जिसमें एक जवान लांसनायक हेमराज का सिर काट लिया गया था.
पाकिस्तान ने एक बार फिर घिनौना बर्ताव करते हुए हमारे शहीद जवानों के शरीर को क्षत विक्षत किया है. सोमवार सुबह सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट ने फायरिंग की थी. इसमें 2 जवान शहीद हो गए.
शहीद होने वालों में एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शामिल थे. शहीद होने वालों में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.