कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने देश में बच्चियों और महिलाओं से बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला है.
कमलनाथ ने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि बीजेपी के 20 ऐसे नेता हैं जो बलात्कार मामलों में आरोपी हैं. अब इनका नाम भारतीय जनता पार्टी होना चाहिए या बलात्कार जनता पार्टी, यह बात जनता को सोचना है.'
Maine kahin padha tha ki 20 aise neta hain Bharatiya Janata Party ke jo balatkar se jude hue hain. Ab inka naam Bharatiya Janata Party hona chahiye ya Balatkar Janata Party, ye janta ko sochna hai: Kamal Nath, Congress pic.twitter.com/78LbmrGQDM
— ANI (@ANI) April 16, 2018
कमलनाथ इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कामों पर भी निशाना साधा. छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कविता के जरिए कहा,
बीजेपी के नारों को देश की जनता अब यूं कहती है... मेक इन इंडिया-रेप इन इंडिया बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ,बलात्कारियों से बचाओ... देश बदल रहा है-बेटियों के साथ रोज रेप हो रहा है... स्टार्ट अप इंडिया-रोज ब्रेक हो रही बहन-बेटियां अबकी बार-नारी की इज्जत रोज हो रही तार-तार
भाजपा के नारों को देश की जनता अब यूँ कहती है... मेक इन इंडिया-रेप इन इंडिया बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ,बलात्कारियो से बचाओ... देश बदल रहा है-बेटियों के साथ रोज़ रेप हो रहा है... स्टार्ट अप इंडिया-रोज़ ब्रेक हो रही बहन-बेटियाँ अबकी बार -नारी की इज्जत रोज़ हो रही तार-तार
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKN) April 16, 2018
कमलनाथ पहले भी मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं के लिए बीजेपी को कसूरवार ठहराया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.