live
S M L

दिल्ली: जब घर के बाहर समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरा, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता के समर्थक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं. अभी यह जिम्मेदारी कमलनाथ के पास है

Updated On: Dec 15, 2018 06:20 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: जब घर के बाहर समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरा, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम का ऐलान हो गया है. इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. दिल्ली में सिंधिया के घर के बाहर समर्थक जुट गए. इस दौरान कुछ विधायकों ने सिंधिया के पैर छूने की भी कोशिश की.

कांग्रेस नेता के समर्थक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं. अभी यह जिम्मेदारी कमलनाथ के पास है. पहले कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पेंच फंसा हुआ था. इसमें कमलनाथ ने बाजी मार ली थी और प्रदेश की कमान पार्टी नेतृत्व ने उन्हें सौंपी थी. अब समर्थकों का कहना है कि पार्टी की कमान सिंधिया को मिलनी चाहिए. जानाकारी के मुताबिक, सिंधिया के घर के बाहर प्रदर्शन में विधायक भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कमलनाथ का दावा चुनौतियों से भरा रहा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी चुनौती दी. लेकिन

आखिरकार अनुभव ही बदलाव की जरूरत को लेकर विजयी हुआ और कमलनाथ को मुख्यमंत्री चुना गया. इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा गया.

सिंधिया के साथ कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस की किस्मत फिर से पलटने का काम शुरू किया था. राज्य में पार्टी 2003 से ही सत्ता से बाहर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi