live
S M L

Air Strike पर दिग्विजय सिंह ने खड़े किए सवाल, कहा- हमले के सबूत दें

कांग्रेस नेता ने कहा कि तकनीकी दौर में सैटेलाइट से तस्वीर लेना मुमकिन है इसलिए भारत को इसके सबूत देने चाहिए

Updated On: Mar 03, 2019 12:34 PM IST

FP Staff

0
Air Strike पर दिग्विजय सिंह ने खड़े किए सवाल, कहा- हमले के सबूत दें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारत के पाकिस्तान पर किए एयर स्ट्राइक (Air Strike) पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले के बाद बीते 26 फरवरी को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के भारत के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए इसके सबूत मांगे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं एयर स्ट्राइक पर सवाल नहीं खड़े कर रहा, लेकिन यह तकनीकी दौर है. आज कल सैटेलाइट से तस्वीरें लेना मुमकिन है. जैसे अमेरिका ने 'ओसामा ऑपरेशन' का सबूत पूरी दुनिया को दिया था, वैसा ही सबूत हमें भी एयर स्ट्राइक का देना चाहिए.'

पुलवामा में CRPF के काफिले पर 14 फरवरी को हुआ था फिदायीन हमला

बता दें कि 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक स्थानीय आतंकवादी ने फिदायीन हमला किया गया था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद देशभर में गम और पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्से का माहौल था. लोग इस हमले का बदला लेने की मांग करने लगे.

हालांकि पुलवामा हमले के 100 घंटे के अंदर सेना ने हमले के मास्टरमाइंड जैश के टॉप कमांडर राशिद गाजी को मार गिराया था. इसके बाद 26 फरवरी की रात लगभग साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना के विमानों की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई. दावा किया गया कि यह एयर स्ट्राइक JeM के आतंकी कैंप को निशाना बनाने के लिए की हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi