कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था अब उन्होंने अपने उस बयान पर फिर लीपापोती की है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह को कोई फ्लू नहीं है और वो फ्लू की वजह से एम्स में भर्ती नहीं हुए हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमें रिपोर्ट मिली है कि अमित शाह को कोई फ्लू नहीं है. हम एम्स में कुछ लोगों को जानते हैं, जिन्होंने बताया है कि वो फ्लू की वजह से अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं. मुझे तथ्यों का पता लगाने दीजिए फिर मैं आपको बताता हूं.'
BK Hariprasad, Congress: We have a report that he (Amit Shah) doesn't have any flu, we also know people in All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), they said he is not admitted because of the flu. Let me get the facts then I will get back to you. pic.twitter.com/sqg3ZbjYTJ
— ANI (@ANI) January 18, 2019
बता दें कि इसके पहले गुरुवार को बीके हरिप्रसाद ने शाह को लेकर बहुत आपत्तिजनक बयान दिया था. दरअसल, अमित शाह ने गुरुवार की सुबह एक ट्वीट कर बताया था कि उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया है, जिसपर हरिप्रसाद ने कहा था कि शाह को सूअरों वाली बीमारी हो गई है.
उन्होंने ये भी कहा था कि अगर शाह कर्नाटक में सरकार गिराने की कोशिश करेंगे तो उन्हें लूज मोशन भी हो जाएगा.
इंडिया टुडे के मुताबिक उन्होंने कहा था, 'हमारे विधायकों के लौट आने की वजह से अमित शाह डर गए हैं और उन्हें बुखार हो गया है. यह आम बुखार नहीं है, उनको स्वाइन फ्लू (सुअर की बीमारी) हुआ है.'
उनके इस बयान पर काफी आपत्तियां जताई गई थीं. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि शाह की बीमारी को लेकर जैसे बयान कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए जा रहे हैं, वो उनके स्तर को दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि शाह की बीमारी का इलाज है लेकिन कांग्रेस नेताओं केी मानसिकता का नहीं.
जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष @AmitShah जी के स्वास्थ्य के लिये किया हैं, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है, फ्लू का उपचार है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 17, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.