live
S M L

कांग्रेस नेता का RSS पर हमला, कहा- 'अंग्रेजों के CID, राष्ट्रवाद का झूठा नारा दे रहे हैं'

कांग्रेस के विधायक ने आरएसएस पर झूठा राष्ट्रवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे

Updated On: Jan 29, 2019 02:58 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस नेता का RSS पर हमला, कहा- 'अंग्रेजों के CID, राष्ट्रवाद का झूठा नारा दे रहे हैं'

लोकसभा चुनावों में लगभग 100 दिन से भी कम का समय बचा है, और तमाम राजनितिक दलों की बयानबाजी दिनो-दिन तल्ख होते जा रही है. मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेता एम एल मीणा ने भी कुछ इसी तरह का भाषण दिया. मीणा ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा.

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के विधायक एम एल मीणा ने आरएसएस पर झूठ बोलने और देश को धोका देकर अंग्रेजों का साथ देने वाला बताया. उन्होंने कहा, 'आरएसएस वाले झूठ बोलने का खाते हैं.' उन्होंने आरएसएस पर अंग्रेजों की गुलामी करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'राष्ट्रवाद का झूठा नारा देंगे, अंग्रेजों की दलाली करेंगे, जब देश आजाद हुआ था तो अंग्रेजों की सीआईडी (मुखबिरी) करते थे (आरएसएस वाले).'

कांग्रेस नेता मीणा ने आरएसएस पर झूठा राष्ट्रवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, '(आरएसएस वाले) कहते हैं राष्ट्रवादी हैं, राष्ट्रवादी क्या हैं ये अंग्रेजों की सीआईडी (मुखबिरी) करते थे, ये रात को जा-जा कर.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi