लोकसभा चुनावों में लगभग 100 दिन से भी कम का समय बचा है, और तमाम राजनितिक दलों की बयानबाजी दिनो-दिन तल्ख होते जा रही है. मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेता एम एल मीणा ने भी कुछ इसी तरह का भाषण दिया. मीणा ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के विधायक एम एल मीणा ने आरएसएस पर झूठ बोलने और देश को धोका देकर अंग्रेजों का साथ देने वाला बताया. उन्होंने कहा, 'आरएसएस वाले झूठ बोलने का खाते हैं.' उन्होंने आरएसएस पर अंग्रेजों की गुलामी करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'राष्ट्रवाद का झूठा नारा देंगे, अंग्रेजों की दलाली करेंगे, जब देश आजाद हुआ था तो अंग्रेजों की सीआईडी (मुखबिरी) करते थे (आरएसएस वाले).'
ML Meena,Congress MLA: Jhoot bolne ka khate hain RSS wale.Rashtravaad ka jhoota nara denge,angrezo ki dalali karenge,jab desh azad hua tha toh angrezo ki CID karte the.Kehte hain rashtravaadi hain, rashtravaadi kya hain ye angrezo ki CID karte the ye raat ko ja-ja ke. #Rajasthan pic.twitter.com/C3s8zAupUO
— ANI (@ANI) January 29, 2019
कांग्रेस नेता मीणा ने आरएसएस पर झूठा राष्ट्रवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, '(आरएसएस वाले) कहते हैं राष्ट्रवादी हैं, राष्ट्रवादी क्या हैं ये अंग्रेजों की सीआईडी (मुखबिरी) करते थे, ये रात को जा-जा कर.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.