रविवार को कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि दलित नेता सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया था. इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाने के लिए केसरी को अध्यक्ष पद से हटाया गया था.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए किए जा रहे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर यह आरोप लगाए. मोदी ने कहा कि एक परिवार की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया और सत्ता में होने का फायदा उठाया लेकिन देश को उनके शासन से फायदा नहीं हुआ.
दिल्ली में थी रिमोट कंट्रोल सरकार
उन्होंने कहा, 'देश जानता है कि दलित सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया. उन्हें सोनिया गांधी के नए पार्टी प्रमुख के रूप में रास्ता बनाने के लिए अध्यक्ष पद से बाहर निकाल दिया गया था.' कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'इससे पहले दिल्ली में एक रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी. रिमोट एक परिवार के हाथों में था जो बीजेपी से डरता था.'
कांग्रेस ने किया एक परिवार का कल्याण
मोदी ने कांग्रेस को किसी ऐसे काबिल व्यक्ति को अपना अध्यक्ष चुनने की चुनौती दी जो उस (गांधी-नेहरू) परिवार से न हो. उन्होंने कहा, 'उन दिनों को याद रखें जब परिवार की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया था. उन्होंने केवल एक परिवार के कल्याण के बारे में सोचा लेकिन लोगों के कल्याण के बारे में कभी नहीं सोचा. हम उन पर भरोसा कैसे कर सकते हैं कि वे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को केंद्र में तत्कालीन कांग्रेस सरकार से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. मोदी ने आरोप लगाया, '10 सालों तक, केंद्र में 'रिमोट कंट्रोल' सरकार द्वारा शासन किया गया था, जिसने कभी छत्तीसगढ़ की ओर ध्यान नहीं दिया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.