live
S M L

महासचिव बनने के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी

रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित सवाल पर प्रियंका ने कहा, 'आप सब जानते हैं, जनता सब जानती है, क्या हो रहा है.'

Updated On: Feb 06, 2019 04:49 PM IST

FP Staff

0
महासचिव बनने के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश की कमान सौंपे जाने के बाद प्रियंका गांधी बुधवार को पहली बार कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंची. इससे पहले वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर गई थीं. वहां से वह सीधे कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंची.

कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया ने उनसे रॉबर्ट वाड्रा के बारे में सवाल किया. इसका एक लाइन में जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा, 'आप सब जानते हैं, जनता सब जानती है, क्या हो रहा है.' साथ ही उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की जनता की शुक्रगुजार हैं.

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचे हैं. जहां चार अधिकारी उनसे सवाल जवाब करेंगे. प्रियंका और वाड्रा के साथ उनके वकीलों की एक टीम भी ED के दफ्तर पहुंची थी. हालांकि उन्हें पूछताछ के दौरान वाड्रा के साथ बैठने की इजाजत नहीं दी गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi