live
S M L

योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हिंदी भाषी राज्यों को बीमारू बना दिया

योगी ने उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने विकास किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 32 करोड़ जनता के लिए जनधन खाता खोलने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा था

Updated On: Dec 01, 2018 08:26 PM IST

Bhasha

0
योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हिंदी भाषी राज्यों को बीमारू बना दिया

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के सात हिंदी भाषी राज्यों पर सबसे अधिक राज किया और उन्हें ही बीमारू प्रदेश बना दिया. योगी ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘कांग्रेस ने देश के प्रमुख हिंदी भाषी बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ और उत्तराखंड में सर्वाधिक शासन किया और उनके कुशासन ने इन राज्यों को बीमारू बना दिया.’

कांग्रेस ने देश को क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटा

उन्होंने अपने चुनावी दौरे में अंता, बारां, रामगंज मंडी, मसूदा और जमाडोली में चुनावी सभाएं की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विकास और सुशासन पर ध्यान नहीं दिया और समाज को बांटने का काम किया. देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता लोलुपता के चलते देश का विभाजन किया. उसके बाद इस देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटने का पाप भी कांग्रेस ने किया है.

हनुमान को वांचितों के पालनहार बताने पर भी कांग्रेस को आपत्ति

योगी ने उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने विकास किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 32 करोड़ जनता के लिए जनधन खाता खोलने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हर सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को सिर पर छत देने के संकल्प को लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बजरंग बली हनुमान को देश के आदिवासियों, वंचितों व समाज का पालनहार बताए जाने पर भी कांग्रेस को आपत्ति है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi