आज यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनावों में मिली बेहतरीन जीत के बाद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में ये पहला दौरा है. राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी तैयारियां का जायजा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान नया रायपुर में होने वाले 'किसान आभार सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
Congress President @RahulGandhi will be in Chattisgarh today to address a Kisan rally. Watch him live on social media platforms.
Facebook: https://t.co/4vSpd7N49pYouTube: https://t.co/g2POk6TV2t pic.twitter.com/S6Qb0DOd6D
— Congress (@INCIndia) January 28, 2019
ये है पूरा कार्यक्रम
न्यूज 18 के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को दोपहर सवा दो बजे तक रायपुर पहुचेंगे. फिर वहां से हेलीकॉप्टर से ट्रिपल आईटी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद ट्रिपल आईटी हेलीपैड से नया रायपुर के लिए रवाना होंगे. नया रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष शाम 4 बजे तक रुकेंगे. इसके बाद 4 बजे से लकेर 4.40 तक वे मंत्रियों और अधिकारियों से बात करेंगे. यहां से शाम 5 बजे वे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सवा पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
'किसार आभार सम्मेलन' के साथ करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत का आधार कांग्रेस किसानों को मान रही है और इसी के लिए किसान आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. ऐसे में राहुल गांधी के दौरे को और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी सहित पुरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.