कठुआ में रेप और मर्डर और उन्नाव में रेप के मुद्दे पर राहुल गांधी आज आधी रात को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने वाले हैं. इस बात की जानकारी राहुल गांधी ने ट्वीट करके दिया. उन्होंने लोगों का इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण कैंडल लाइट मार्च के लिए आह्वान किया है. इस मार्च में अजय माकन सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
Like millions of Indians my heart hurts tonight. India simply cannot continue to treat its women the way it does.
Join me in a silent, peaceful, candlelight vigil at India Gate at midnight tonight to protest this violence and demand justice.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2018
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना को आज ‘अकल्पनीय नृशंसता’ बताया. साथ ही, उन्होंने हैरानगी जताई कि कोई भी व्यक्ति दोषियों को बचाने की मांग कैसे कर सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘उन्हें ( अपराधियों को ) सजा दिए बिना नहीं छोड़ना चाहिए.’ राहुल ने इस अपराध को लेकर की जा रही राजनीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘इस तरह का पाप करने वाले दोषियों का कोई कैसे संरक्षण कर सकता है.’ उन्होंने कहा कि किसी बच्चे के खिलाफ हिंसा मानवता के खिलाफ अपराध है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 13, 2018

राहुल और प्रियंका गांधी इंडिया गेट से निकल चुके हैं
इंडिया गेट पर इस तरह के पोस्टर के साथ लोग जमा हुए हैं
इंडिया गेट पर लोगों का हुजूम
इंडिया गेट पर लोगों का हुजूमराहुल गांधी-आज हिंदुस्तान की महिलाओं को डर लगता है. हिंदुस्तान की महिला सड़क पर उतर कर अपनी जिंदगी शांति से जी सके, ऐसा कुछ कीजिए. यह राष्ट्रीय मामला है राजनीतिक मामला नहीं है. यहां हर पार्टी के लोग आए हैं.
राहुल गांधी दूसरे कई नेताओं के साथ जमीन पर बैठ गए हैं. कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को मैनेज करने में पुलिस को काफी दिक्कत हो रही है.
कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण प्रियंका के साथ काफी धक्का मुक्की हुई
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनकी बेटी भी मार्च में शामिल हुई हैं. कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण प्रियंका गांधी और उनकी बेटी को काफी धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा. भीड़ की वजह से प्रियंका गांधी को बैरीकेड के ऊपर से जाना पड़ा.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मार्च के लिए कांग्रेस ने अनुमति नहीं ली थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने रोक रखा है. थोड़ी देर में राहुल गांधी भी पहुंचने वाले हैं

कैंडल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़
कैंडल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़
कांग्रेस दफ्तर से इंडिया गेट की तरफ कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ जुटी है.
करीब नब्बे दिनों तक नर्मदा यात्रा करने के बाद दिग्विजय सिंह भी कैंडल मार्च में शामिल हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस की नियुक्ति की गई है.कांग्रेस दफ्तर का मेन गेट भारी भीड़ की वजह से बंद कर दिया गया. मार्च शुरू होने का वक्त 11.15 बताया गया था लेकिन अभी वहां राहुल गांधी नहीं पहुंच पाए हैं.