live
S M L

कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त, राहुल ने एसपी उम्मीदवारों को दी बधाई

एसपी की इस जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशी जाहिर की है और बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा

Updated On: Mar 14, 2018 08:23 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त, राहुल ने एसपी उम्मीदवारों को दी बधाई

यूपी उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए काफी निराशजनक रहे, लेकिन इन्हीं नतीजों ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. एसपी की इस जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशी जाहिर की है और बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट किया 'आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में बीजेपी के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो. काग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा.'

राहुल के इस ट्वीट के कई मायने हैं, लेकिन इन चुनावों का एक दूसरा भी आईना है. फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi