राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. वहीं राजस्थान की सबसे हॉट सीट झालरापाटन पर मुकाबला काफी जबरदस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मैदान में हैं तो उनके खिलाफ बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह टक्कर दे रहे हैं.
झालरापाटन सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह का कहना है कि झालरापाटन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के किले को ढ़हाना काफी कठिन काम है लेकिन वो यहां टक्कर देने और चुनाव जीतने के लिए आए हैं. 'झालावाड़ आजाद होगा' नारे के साथ मानवेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार की है और वो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए यहां नहीं है. बल्कि वो चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने के लिए यहां हैं.
हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले मानवेंद्र सिंह का कहना है कि जब उन्हें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहा गया तो उन्होंने इस चुनौती को एक सेकेंड में स्वीकार कर लिया. वहीं झालरापाटन वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.
राजस्थान में विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.