live
S M L

बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार ने मांगा वोट, विरोधियों ने जमकर किया स्वागत

खरगौन से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चुनाव बिरला प्रचार करते-करते बीजेपी कार्यालय पहुंच गए, यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से खुद को वोट देने के लिए कहा

Updated On: Nov 22, 2018 04:50 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार ने मांगा वोट, विरोधियों ने जमकर किया स्वागत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. दोनों पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव जीतने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं. इस कड़ी में खरगौन से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन बिरला चुनाव प्रचार करते-करते बीजेपी कार्यालय पहुंच गए. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से खुद को वोट देने के लिए कहा.

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार सचिन अपने समर्थकों के साथ सीधे बीजेपी कार्यालय जा पहुंचे. हैरानी की बात यह है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस नेता का खूब स्वागत किया. उन्हें पूरे सम्मान के साथ कार्यालय में बैठाया गया.

इस मामले में कांग्रेस नेता सचिन बिरला ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान रास्ते में ही बीजेपी कार्यलय था. वहां बैठे हुए सारे साथी मुझे देख रहे थे. मैं वहां जाना भी चाहता था. वहां पहुंचकर मैंने उनसे एक ही बात कही कि 15 साल आपने कमल के फूल को मौका दिया है. एक अवसर मेरा आया है. इसलिए एक मौका मुझे भी दें. इस पर उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान होना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi