एक बुकलेट में जम्मू कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर बताए जाने पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना हो रही है. कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने एक बुकलेट जारी की थी. इस बुकलेट में भारत के नक्शे में जम्मू कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाया गया है. बीजेपी ने इसकी कड़ी आलोचना की है.
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद लखनऊ में थे, जहां उन्होंने मोदी सरकार पर उसकी ‘विफलताओं’ को लेकर हमला बोला. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में एक बुकलेट जारी की. इसमें एक मानचित्र था जिसमें कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के रूप में दिखाया गया था.
बीजेपी ने तुरंत ही इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
वहीं, कांग्रेस ने ‘‘बड़ी गलती’’ के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि यह सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी थी कि ऐसा नक्शा जारी नहीं हो. हालांकि पार्टी ने दावा किया कि भाजपा ने भी ऐसा ही नक्शा अपनी वेबसाइट पर जारी किया था लेकिन अपनी गलती कभी नहीं मानी.
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘यह न केवल खेदजनक है बल्कि हैरान करने वाला है कि आजाद जैसे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कश्मीर का एक ऐसा नक्शा रख कर रहे हैं, जिसमें उसे भारत अधिकृत कश्मीर बताया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘संसद का प्रस्ताव कहता है कि यहां तक कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है. कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाकर कांग्रेस पार्टी ने न केवल अलगाववादियों को खुश किया है, बल्कि सीमा पार उनके संरक्षक भी खुश हो गए होंगे. यह निंदनीय है.’’
Cong booklet labels #Kashmir as 'India occupied Kashmir', BJP demands apology from Sonia
Read @ANI_news story -> https://t.co/AIbXfpNzev pic.twitter.com/TyUnAm3ZAg
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2017
उत्तर प्रदेश में मंत्री एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि ऐसा नक्शा जारी करना देशद्रोह के बराबर है और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ‘देशद्रोहियों’ से सहानुभूति दिखाने के लिए जेएनयू गए थे और पार्टी ने नियंत्रण रेखा पार किये गए सर्जिकल स्ट्राइक की प्रमाणिकता पर सवाल उठाये थे.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह छपाई की गलती है लेकिन यह भी स्वीकार किया कि यह उनकी पार्टी की जिम्मेदारी थी कि यह सुनिश्चित करे कि ऐसी गलती नहीं हो.
उन्होंने कहा, ‘हम इसके लिए माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी गलती दोबारा नहीं हो.’’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 28 मार्च 2014 को उसने अपनी वेबसाइट पर ऐसा ही नक्शा दिखाया था. उन्होंने दावा किया कि उसी वर्ष सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान एक नक्शा जारी किया गया था जिसमें अरूणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया था.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर यह है कि ‘हम अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं लेकिन वे नहीं करते.’
दोबारा परीक्षा देने बैठने वाले अधिकतर छात्र इस बार के पेपर से बहुत खुश नजर नहीं आए. पेपर काफी लेंदी और टफ था
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हो रही हिंसा को देख कर कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है
6 घंटे तक बाइक पार्क करने पर अब 15 रुपए देने पड़ेंगे. पहले 10 रुपए चुकाना पड़ता था
20 सिपाही आसाराम से पहले कोर्ट पहुंचकर सारे इंतजाम देखते थे. इसके अलावा 20 जवान आसाराम की गाड़ी के साथ जाया करते थे
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है