कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग रफ्तार पकड़ने लगी है. गुरूवार को बीजेपी की ओर से कर्नाटक बंद बुलाने के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अमित शाह बिना दिमाग के आदमी हैं. उन्होंने कहा कि लगता है अमित शाह के पास दिमाग नहीं है. वह बिना दिमाग के आदमी हैं.
Amit Shah has no brain it seems, he is a brainless man: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/OZE3yAmA57
— ANI (@ANI) January 26, 2018
दोनों पार्टियों में शुरू हो चुका है 'अपराधी वार'
पहले सीएम सिद्धारमैया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच ट्विटर वार चल रहा था. अब इस लड़ाई में कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता सदानंद गौड़ा भी कूद पड़े हैं.
दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है कि उसके पास जेल गए लोगों की भरमार है. अमित शाह के दौरे के बाद सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि एक जेल गया अपराधी दूसरे जेल गए अपराधी को कर्नाटक में बीजेपी का सीएम प्रत्याशी घोषित कर रहा है.
Says an ex-jail bird who chose another former jail bird to be his party’s CM candidate for our Karnataka election.
Can he present facts about the so called corruption charges against me or my Govt?Just telling lies wont help. People will not believe his #jumlas https://t.co/R1OW6FiipB
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) January 26, 2018
उनका इशारा अमित शाह और पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बीआर येदियुरप्पा की तरफ था. साल 2010 में अमित शाह शेख सोरहाबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में जेल जा चुके हैं. वहीं सदानंद गौड़ा अवैध जमीन कब्जे के मामले में जेल की सजा काट चुके हैं.
पलटवार के चक्कर में चूक गए गौड़ा
सदानंद गौड़ा ने थोड़ी देर बाद पलटवार किया. ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस का गठन ही जेल जा चुकी एक नेता ने किया. आपके पीएम पर बोफोर्स जैसे आरोप हैं. और तो और आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम आपके नेताओं ने किया है. और लिस्ट देनी होगी क्या सर...?
Congress(I) Was Formed By Ex -Jail Bird who Became Ex-Prime Minister of the country for Corruption Her Son Ex -Prime minister would have been permanently remained as Jail Bird For Bofors Corruption But sadly your party sponsored terrorism assassinated him ..Need more list sir ? https://t.co/0as9Hmb7B1
— Sadananda Gowda (@DVSBJP) January 26, 2018
सदानंद गौड़ा का निशाना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरफ था. जिन्होंने कांग्रेस से इतर कांग्रेस (आई) का गठन किया था. इमरजेंसी के दौरान सभी विरोधियों को जेल में डाल दिया था. उनका दूसरा इशारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरफ था. जिनपर बोफोर्स में दलाली का आरोप था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.