कर्नाटक में कांग्रेस के विधायकों के कलह को लेकर आ रही खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और उनके टूट की खबरें निराधार हैं.
उन्होंने बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'उन्हें (बीजेपी) लगता है कि अपने धनबल से वो गठबंधन (कांग्रेस-जेडीएस) की इस सरकार को गिरा देंगे. लेकिन ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा. गठबंधन की यह सरकार मजबूत है.'
It's the game of BJP. They are believing in central agencies&money. They think that with their black money they can topple this govt, but it isn't going to happen. This govt is very intact: KC Venugopal,Congress on reports that Congress' Jarkiholi brothers revolting against party pic.twitter.com/QyzZu7ul3C
— ANI (@ANI) September 16, 2018
केसी वेणुगोपाल ने जरकीहोली बंधुओं के बगावती तेवरों को लेकर लग रहे अटकलों पर कहा, 'यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. कांग्रेस की राज्य इकाई इसे समय रहते सुलझा लेगा. मैंने दोनों भाइयों से बात की है. उनके कुछ मुद्दे हो सकते हैं लेकिन हम इसे दूर कर लेंगे. इसका सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'
Not a big issue.Our state leadership competitive enough to settle it.Spoke to both brothers,don't think they've much issues.There may be some differences,we'll settle it. It won't affect govt at all:KC Venugopal on reports that Congress' Jarkiholi brothers revolting against party pic.twitter.com/VDLyokt4hV
— ANI (@ANI) September 16, 2018
दरअसल एचडी कुमारस्वामी सरकार में मंत्री रमेश जरकीहोली और उनके भाई और विधायक सतीश जरकीहोली के मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ समय से नाराजगी की खबरें आ रही थी.
इसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने गुरुवार को जरकीहोली बंधुओं को चेतावनी दी थी. पार्टी की ओर से कहा गया कि उनकी बात सुनी जाएगी लेकिन वो कांग्रेस या सरकार को मुश्किल में डालने की कोशिश करेंगे तो पार्टी उनके साथ सख्ती से निपटेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.