नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त जंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर पंजाब के वरिष्ठ मंत्री ने बीते शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग की है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में की अपनी उस टिप्पणी को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था. सिद्घू ने ट्वीट किया, राहुल गांधी ने मुझे जाने को नहीं कहा था, मैं इमरान खान के निजी आमंत्रण पर वहां गया था.
If he doesn't recognize Capt sahab as his captain then he should resign. Ofcourse,Rahul ji is our India captain but Punjab captain is Amarinder Singh. Sidhu sahab is an extraordinary person and has a long career ahead,he must choose words carefully:TR Bajwa,Punjab Minister (1.11) pic.twitter.com/eVIFcku3ue
— ANI (@ANI) December 2, 2018
सिद्धू ने कहा था कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान भेजा था
वहीं सिद्धू की इस बयानबाजी पर पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्री त्रिप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा, अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते तो उन्हें नैतिक आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए और वह राहुल गांधी द्वारा दिए गए कार्य करें. बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान भेजा था. नवजोत सिंह सिद्धू से हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब यह पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने को लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब उन्होंने कहा था, 'आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं. ओह. कैप्टन अमरिंदर सिंह. वह आर्मी के कैप्टन हैं. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं.
लोगों ने मोदी को पीएम बनाया, वह खुद को प्रधान सेवक नहीं कह सकते
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आयोजन में भाग लेने के पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. सूत्रों की मानें तो सिद्धू के वहां जाने से भी वह खुश नहीं थे. वहीं कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद ने नवजोत सिंह सिद्धू के 'चौकीदार का कुत्ता भी चोर हो गया है' की टिप्पणी पर उनका समर्थन करते हुए कहा- लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, वह खुद को प्रधान सेवक नहीं कह सकते थे, फिर उन्होंने खुद को प्रधान चौकीदार कहा. उनकी नाक के नीचे एक चोरी हुई है तो सिद्धू ने क्या गलत कहा?
B K Hariprasad, Congress on Navjot Singh Sidhu's "Chowkidaar's dog is also a thief" remark: Ppl made Modi PM, he couldn’t digest it so called himself Pradhan Sevak, he then started calling himself Pradhan Chowkidaar. A theft has happened under his nose, what wrong did Sidhu say? pic.twitter.com/Jq0ANxhUUc
— ANI (@ANI) December 2, 2018
बता दें कि शुक्रवार को सिद्धू ने कहा था कि राहुल गांधी उनके 'कैप्टन' हैं. इसे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तंज कसने के तौर पर देखा जा रहा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.