live
S M L

सीएम योगी बोले- लालू यादव के शासनकाल में बिहार में जंगलराज था

इस दौरान सीएम योगी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जमकर तारीफ की

Updated On: Feb 07, 2019 08:54 PM IST

FP Staff

0
सीएम योगी बोले- लालू यादव के शासनकाल में बिहार में जंगलराज था

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के पूर्णिया में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते साढ़े 4 सालों से काम कर रही है लेकिन पीएम और उनके मंत्रियों के खिलाफ एक भी आरोप नहीं लगा.'

इस दौरान सीएम योगी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि लालू के राज में बिहार में जंगलराज था. उस दौरान बिहार के लोग अपनी पहचान छुपाते थे लेकिन आज बिहार के लोग गर्व से कहते हैं कि हम बिहारी हैं.

सीएम योगी ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए योगी ने कहा कि हमारा कर्तव्य संगठन के लिए काम करना और उसे मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- देश को लूटने वालों को डरना होगा

ये भी पढ़ें: किसानों की कर्ज माफी: कमलनाथ के लिए वित्तीय संकट और घोटाले से निपटने की बड़ी चुनौती

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi