live
S M L

वंदे मातरम गीत को लेकर विवाद चिंता का विषय : योगी

योगी ने कहा- 'वंदे मातरम' पर संकीर्णताओं से उबरने के लिए हम सबको रास्ता तलाशना होगा

Updated On: Apr 08, 2017 11:21 PM IST

Bhasha

0
वंदे मातरम गीत को लेकर विवाद चिंता का विषय : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘वंदे मातरम’ गाएं या ना गाएं, इसे लेकर विवाद चिंता का विषय है.

शनिवार को योगी ने लखनऊ स्थित राजभवन में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि हम वंदे मातरम नहीं कहेंगे. हम इस देश को 21वीं सदी में आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन विवाद का विषय यह है कि हम (वंदे मातरम) गाएंगे या नहीं. यह चिंता का विषय है.’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘संकीर्णताओं से उबरने के लिए हम सबको रास्ता तलाशना होगा.’ उन्होंने पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं जयंती के समापन समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि, हाईकोर्ट की 150वीं जयंती मनाई गयी थी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ ही राष्ट्रगीत से हुआ.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कितना अच्छा लगा, वह भव्य समारोह था. कितना ऐतिहासिक समारोह था. समापन समारोह में देश के प्रधानमंत्री आये थे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और प्रदेश के राज्यपाल भी मौजूद थे. उस समारोह का शुभारंभ ही राष्ट्रगीत से होता है’.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi