live
S M L

गठबंधन के बाद अब SP-BSP को कायदे से 'निपटाने' में मिलेगी मदद: CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि इस गठबंधन का प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं होने वाला है. अच्छा हुआ दोनों एक हो गए हैं. हमें कायदे से इनको निपटाने के लिए मदद मिलेगी

Updated On: Jan 14, 2019 11:11 AM IST

Bhasha

0
गठबंधन के बाद अब SP-BSP को कायदे से 'निपटाने' में मिलेगी मदद: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी-बीएसपी के गठबंधन का राज्य की राजनीति पर कोई असर नहीं होने का दावा किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि अच्छा है कि दोनों दल एक हो गए हैं. अब बीजेपी को इन्हें कायदे से 'निपटाने' में मदद मिलेगी.

योगी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'एसपी-बीएसपी के गठबंधन का मतलब, भ्रष्टाचारी, जातिवादी मानसिकता वाले अराजक और गुंडों को सीधे-सीधे सत्ता देकर जनता को उसके भाग्य पर छोड़ देने जैसा है. मैं कह सकता हूं कि इस गठबंधन का प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं होने वाला है. अच्छा हुआ दोनों एक हो गए हैं. हमें मदद मिलेगी कायदे से इनको निपटाने के लिए.'

दिल्ली में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में महागठबंधन का बार-बार जिक्र किए जाने के औचित्य के बारे में योगी ने कहा 'गठबंधन कोई चुनौती नहीं है. मैं एसपी मुखिया अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के रूप में पिछली बार वह (एसपी संस्थापक) मुलायम सिंह यादव को आगे कर रहे थे. वह स्पष्ट करें कि इस बार प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी नजर में मुलायम हैं या बीएसपी प्रमुख मायावती. चुनाव के पहले नेता भी स्पष्ट होने चाहिए. नेतृत्वविहीन गठबंधन को जनता खारिज करेगी.'

उन्होंने यहां तक कहा कि, 'एसपी और बीएसपी अलग-अलग पार्टी क्यों हैं, दोनों का विलय कर दीजिए.' मुख्यमंत्री ने कहा कि एसपी और बीएसपी ने साल 1993 से लेकर 1995 तक उत्तर प्रदेश में मिलकर सरकार चलाई. दूसरा, एसपी और बीएसपी को प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने का अवसर भी मिला. उनके काम करने के तरीके को सबने देखा. इन्होंने समाज में जातिवाद का जहर घोला, भ्रष्टाचार और दंगों की आग में प्रदेश को झोंका.

'बीजेपी ही करेगी अयोध्या मामले को हल'

योगी ने अयोध्या विवाद के बारे में कहा कि बीजेपी ने पहले ही कहा था कि पार्टी संवैधानिक दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेगी. हम फिर कह रहे हैं कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हम उससे बार-बार अपील कर रहे हैं कि इस मामले को देश के सौहार्द के विकास के लिए बिना देरी के इसका निपटारा होना चाहिए. इसका समाधान भी कोई करेगा तो बीजेपी ही करेगी. जिन लोगों ने समस्या पैदा की है वह इसका समाधान नहीं कर सकते.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi