गोवा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अस्पताल में भर्ती होने से राज्य का प्रशासनिक काम प्रभावित नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एम्स में भर्ती पर्रिकर वहीं से आधिकारिक फाइलों को निपटा रहे हैं.
अग्नाश्य (पैनक्रियाज़) से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए मनोहर पर्रिकर दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे हैं.
गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदीन धवलीकर ने शनिवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री अस्पताल से सभी फाइलों को निपटा रहे हैं. जो भी फाइलें भेजी जा रही हैं, वो उन्हें 2-3 दिन में निपटा दे रहे हैं. कोई भी फाइल लंबित नहीं है.’
शनिवार को उन्होंने एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से यह बात कही. इस कार्यक्रम में पुर्तगाल सरकार के साथ जलापूर्ति और स्वच्छता को लेकर एक सहमति पत्र पर दस्तखत हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम सभी मंत्री अपना प्रभार संभालने में सक्षम हैं. हम राज्य के सभी मामलों को संभाल रहे हैं. प्रशासनिक कार्य की निगरानी मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है.’
गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पर्रिकर को पिछले दिनों इलाज और चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.
62 वर्षीय मनोहर पर्रिकर अपनी बीमारी का पता चलने पर बीते 7 महीने में 3 बार इलाज के सिलसिले में अमेरिका से होकर लौटे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.