पश्चिम बंगाल में रविवार रात से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा अभी भी जारी है. खबर आ रही है कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी की एक टीम सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेगी. दरअसल रविवार रात को पुलिस और सीबीआई के बीच हुई हाथापाई से लेकर ममता बनर्जी के धरने पर बैठने तक बंगाल में काफी कुछ हुआ. ममता बनर्जी का ये धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी है. ममता बनर्जी मेट्रो चैनल के नजदीक 'Save the Constitution'धरना दे रही हैं.
सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि, वह अपना सत्याग्रह तब तक जारी रखेंगी जब तक देश और संविधान की सुरक्षा तय नहीं हो जाती.
ऐसे में ममता बनर्जी के इस बर्ताव को लेकर बीजेपी की एक टीम सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेगी. इस टीम का नेतृत्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं. इस टीम में सीतारमण के अलावा मुख्तार अब्बास नक्वी और भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे.
Delhi: BJP high level delegation including Defence Minister Nirmala Sitharaman, Mukhtar Abbas Naqvi & Bhupendra Yadav to meet Election Commission today on West Bengal issue pic.twitter.com/O1qeXZjBhh
— ANI (@ANI) February 4, 2019
क्या है ममता बनर्जी का आरोप?
इस पूरे बवाल को लेकर ममता बनर्जी का आरोप है कि ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने किया है. इसलिए वो बीजेपी के खिलाफ 'Save the Constitution'धरने पर बैठी हैं. वहीं बंगाल में Bjp इंचार्ज, कैलाश विजय वर्गीय ने कहा, सीबीआई ने राजीव कुमार को नोटिस दिया लेकिन उन्होंने उसकी अवहेलना कर दी. उसके बाद सीबीआई राजीव कुमार निवास पर सीबीआई की टीम पहुंची. इसमें बीजेपी और नरेंद्र मोदी का नाम कहां से आया. राजीव कुमार ने शारदा चिट फंड के दस्तावेज हटा दिए. हम तो कोर्ट में गए नहीं. कांग्रेस और लेफ्ट कोर्ट में गई. बीजेपी ने कुछ किया ही नहीं है. हम कहां से आ गए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.