तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को मुलाकात की.
Delhi: Telangana Chief Minister, K. Chandrashekar Rao meets Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/tLQYzo4ode
— ANI (@ANI) December 26, 2018
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और राज्य की कमान दोबारा संभालने के बाद राव की मोदी से यह पहली मुलाकात है.
राव ने मोदी से मुलाकात के दौरान 10 पिछड़े जिलों के लिए धन जारी करने, तेलंगाना के लिए अलग हाईकोर्ट की स्थापना करने, नए जिले में केंद्रीय विद्यालयों का निर्माण करने और करीमनगर जिले में एक आईआईआईटी बनाने जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की.
इससे पहले राव ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से रविवार को और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार को मुलाकात की.
राव यहां सोमवार रात से मौजूद हैं. उनका बीएसपी प्रमुख मायावती से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वहीं एसपी नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि वह राव से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद जाएंगे.
अखिलेश और मायावती से भी मिल सकते हैं केसीआर
टीआरएस के सूत्रों ने सोमवार रात दिल्ली पहुंचे राव के 3 दिन के दिल्ली प्रवास के दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के साथ मुलाकात की संभावना से इनकार नहीं किया. हालांकि मंगलवार को उनकी अखिलेश और मायावती से मुलाकात की अटकलों के बीच एसपी और बीएसपी की ओर से फिलहाल राव द्वारा मुलाकात के लिए समय नहीं मांगे जाने की जानकारी दी गई.
बीएसपी के एक नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती दिल्ली में ही हैं, लेकिन राव के साथ उनकी मुलाकात का समय अभी तय नहीं है. वहीं एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश लखनऊ में हैं और उनके दिल्ली जाने का फिलहाल कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.