live
S M L

महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष की टिप्पणी पर हंगामा, कहा था- अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति

कांग्रेस के एक विधायक ने अध्यक्ष का ध्यान खींचने के लिए उन्हें इशारे से बुलाया था, जिस पर हरिभाऊ बागडे ने ये टिप्पणी की

Updated On: Nov 28, 2018 05:53 PM IST

Bhasha

0
महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष की टिप्पणी पर हंगामा, कहा था- अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने एक टिप्पणी की थी, जिसपर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. अध्यक्ष की ‘कांग्रेस की संस्कृति...’ वाली टिप्पणी के बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया. नेशनल कांग्रेस पार्टी ने भी सभा में हंगामा कर कांग्रेस का समर्थन किया.

हंगामा ज्यादा बढ़ने पर अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान के किसी मुद्दे पर अध्यक्ष का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ इशारे किए थे, जिसके बाद अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की थी.

उनके इशारों पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि वह अध्यक्ष का अपमान करना चाहते हैं. इस पर बागडे ने कहा, ‘यह कांग्रेस की संस्कृति है.’

हंगामे के बीच एनसीपी लीडर अजीत पवार ने कहा कि अध्यक्ष की टिप्पणी आपत्तिजनक है, क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस का योगदान अनदेखा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘मैं भी पहले पार्टी का साथी था.‘

इस पर बागडे ने कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था.

उनके जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

विवाद के दौरान बागडे ने कहा कि मुद्दा मेरे और विधायक खान के बीच का है.

उन्होंने कहा, ‘मैं सुनवाई की रिकॉर्डिंग देखूंगा और अगर कुछ भी आपत्तिजनक पाया गया, तो उसे हटा दिया जाएगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi