live
S M L

आप कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने लगाए थे भड़काऊ नारे: मनोज तिवारी

आप ने इसे बीजेपी के शासन में उन्नाव और कठुआ में हुए घृणित अपराधों से लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास बताया

Updated On: Apr 15, 2018 07:41 PM IST

Bhasha

0
आप कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने लगाए थे भड़काऊ नारे: मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने रविवार को आरोप लगाया कि रामनवमी के मौके पर भगवा रंग में कुछ आप कार्यकर्ताओं ने तनाव पैदा करने के प्रयास में एक मस्जिद के बाहर भड़काऊ नारेबाजी की.

दिल्ली के सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप का खंडन किया है और उल्टा आरोप लगाया कि ये ‘बेबुनियाद आरोप’ उन्नाव और कठुआ में बीजेपी शासन में हुए अपराधों से लोगों का ध्यान बांटने की हताशाभरी कोशिश है.

एक हिंदी चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए तिवारी ने दावा किया कि आप और कांग्रेस समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए विकास कोई मुद्दा ही नहीं है. ये दल बीजेपी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रामनवमी का जुलूस मस्जिद के सामने से गुजर जाने के बाद भगवा गमछा ओढ़े और हथियार लहराते हुए चार पांच लोग मस्जिद के सामने इकट्ठा हो गए और उन्होंने भड़काऊपूर्ण नारेबाजी की.

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आप पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.

उधर, आप ने इसे बीजेपी के शासन में उन्नाव और कठुआ में हुए घृणित अपराधों से लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास बताया. उसने एक बयान में कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर 250 जुलूस निकाले गए जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने इजाजत दी. दिल्ली पुलिस बीजेपी सरकार के अधीन है और वह आसानी से पता कर सकती है कि किसने जुलूस निकाला.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi