दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने रविवार को आरोप लगाया कि रामनवमी के मौके पर भगवा रंग में कुछ आप कार्यकर्ताओं ने तनाव पैदा करने के प्रयास में एक मस्जिद के बाहर भड़काऊ नारेबाजी की.
दिल्ली के सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप का खंडन किया है और उल्टा आरोप लगाया कि ये ‘बेबुनियाद आरोप’ उन्नाव और कठुआ में बीजेपी शासन में हुए अपराधों से लोगों का ध्यान बांटने की हताशाभरी कोशिश है.
एक हिंदी चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए तिवारी ने दावा किया कि आप और कांग्रेस समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए विकास कोई मुद्दा ही नहीं है. ये दल बीजेपी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रामनवमी का जुलूस मस्जिद के सामने से गुजर जाने के बाद भगवा गमछा ओढ़े और हथियार लहराते हुए चार पांच लोग मस्जिद के सामने इकट्ठा हो गए और उन्होंने भड़काऊपूर्ण नारेबाजी की.
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आप पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.
उधर, आप ने इसे बीजेपी के शासन में उन्नाव और कठुआ में हुए घृणित अपराधों से लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास बताया. उसने एक बयान में कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर 250 जुलूस निकाले गए जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने इजाजत दी. दिल्ली पुलिस बीजेपी सरकार के अधीन है और वह आसानी से पता कर सकती है कि किसने जुलूस निकाला.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.