जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में शाम चार बजे तक 68.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिला चुनाव अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि 11 जिलों में शाम चार बजे तक 68.33% मतदान दर्ज किया गया.
Total voter turnout was 63.83% till 4 pm today in the first phase voting for the local body elections in 11 districts: Ramesh Kumar, District Election Officer #JammuAndKashmir pic.twitter.com/XcFiyqjoOT
— ANI (@ANI) October 8, 2018
वहीं आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में महज 8.3 फीसदी मतदान हुआ. एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि करगिल में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ. घाटी में 83 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ. अधिकारी ने कहा, 'कुल 84,692 मतदाताओं में से सिर्फ 7,057 मतदाता उन वार्डों में मतदान के लिए आए जहां सोमवार को चुनाव हुए. मतदान मिलाजुला कर शांतिपूर्ण रहा.'
जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में होना है, जिसमें से पहला चरण सोमवार को पूरा हुआ. आपको बता दें कि पहले चरण के लिए प्रचार शनिवार सुबह खत्म हो गया था. कश्मीर घाटी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए ताकि लोगों में मतदान को लेकर किसी तरह का डर न रहे. साथ ही चुनाव से पहले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को भी रविवार को नजरबंद कर दिया गया.
जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों समेत प्रदेश में कुल 1,145 वॉर्डों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 2,990 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू क्षेत्र से कुल 2,137 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि श्रीनगर से 787 उम्मीदवार और लद्दाख क्षेत्र से 66 उम्मीदवार मैदान में हैं. कश्मीर घाटी में 231 और जम्मू में 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.