कांग्रेस ने गोवा के लिए एक पूर्णकालिक मुख्यमंत्री की मांग की है. पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पिछले कई महीने से बीमार रहने का हवाला देते हुए कहा कि राज्य को 'संवैधानिक संकट' से बाहर निकालने के लिए राज्य को तत्काल पूर्णकालिक मुख्यमंत्री मिलना चाहिए.
Ongoing Press conference at AICC with @Pawankhera ji & @INCGoa President @girishgoa ji, exposing the corruption of BJP led Parrikar govt & demanding a full time CM for the people of Goa. pic.twitter.com/PJBAifyDan
— vardhan Yadav (@VardhanNSUI) October 13, 2018
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गोवा के मुख्यमंत्री पद से मनोहर पर्रिकर को इस वजह से नहीं हटा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं वो 'राफेल घोटाले' की 'गोपनीय सूचनाओं' का खुलासा न कर दें.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को मीडिया से कहा, 'गोवा में संवैधानिक संकट बढ़ता जा रहा है. हमारी प्रार्थना है कि पर्रिकर शीघ्र स्वस्थ हों. लेकिन गोवा में हर हफ्ते कैबिनेट की बैठक होती थी, अब कैबिनेट की बैठक नहीं हो पा रही है. निर्णय नहीं हो पा रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है.'
उन्होंने कहा, 'गोवा में वर्ष 2017 में सरकार कैसे बनी है, यह सबको पता है. आखिर क्या मजबूरी है कि नए मुख्यमंत्री के बारे में कोई फैसला नहीं हो रहा है?' खेड़ा ने कहा, 'हमें सत्ता की लालसा नहीं है. हम गोवा की जनता के साथ न्याय चाहते हैं.'
वहीं गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने कहा, 'हम गोवा की राज्यपाल से कम से कम 5 बार मिल चुके हैं. हमने मांग की है कि कुछ व्यवस्था की जाए जिससे यहां सरकार चल सके. गोवा में समस्या बहुत बढ़ चुकी है. हमारी मांग है कि हमें पूर्णकालिक मुख्यमंत्री मिलना चाहिए.' उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'सरकार चुराकर बनाई, लेकिन सरकार नहीं चला पा रहे हैं. शासन व्यवस्था ठप हो चुका है.'
CM Parrikar was once Defence Minister, mainly during the Rafale deal which has now turned into a scam. As a DM, he is aware of the facts of the scam. This could be a reason, why he is not removed from the post of CM by BJP: @girishgoa
— Congress Live (@INCIndiaLive) October 13, 2018
चोडानकर ने कहा, 'राफेल सौदा जब चल रहा था तब मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री थे. राफेल सौदा अब बहुत बड़ा घोटाला बन चुका है. प्रधानमंत्री और अमित शाह को डर है कि अगर उन्होंने पर्रिकर को हटाया तो सार्वजनिक मंच पर बहुत कुछ खुलासा कर सकते हैं.'
गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं मनोहर पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते 15 सितंबर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. 62 वर्षीय पर्रिकर को उनकी बिगड़ती सेहत के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था.
पर्रिकर पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इसी साल के शुरू में बीमारी का पता चलने पर बीते वो 3 बार अमेरिका से इलाज कराकर लौटे हैं. इसके अलावा इसे लेकर उन्हें मुंबई के भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.