live
S M L

सीट बंटवारे पर ऐसा समझौता नहीं करूंगा जिससे LJP का अपमान हो: चिराग पासवान

पासवान ने कहा, बिहार के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूला बहुत जल्द सामने आएगा

Updated On: Nov 28, 2018 09:48 PM IST

FP Staff

0
सीट बंटवारे पर ऐसा समझौता नहीं करूंगा जिससे LJP का अपमान हो: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बुधवार को कहा है कि वह लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में किसी भी तरह से अपमानजनक सीट साझा करने की व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेंगे. एलजेपी के 19वें स्थापना दिवस पर पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान ने कहा गठबंधन में सबसे बड़ा साथी होने की वजह से बीजेपी को अपने सहयोगियों के लिए अधिक समायोजन करना होगा.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने कहा कि बिहार के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूला बहुत जल्द सामने आएगा. उन्होंने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि एलजेपी को 2014 की अपेक्षा कम सीटें दी जाएंगी.

पासवान ने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष ने हमारे समझौते के बारे में बात की थी. मैं ऐसी सीटों के नंबर पर बिल्कुल समझौता नहीं करूंगा जो लोक जनशक्ति पार्टी के लिए अपमानजनक हो.

वर्तमान में एलजेपी के बिहार में 6 सांसद हैं जिसमें पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान भी हैं. राम विलास पासवान मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. पार्टी को एनडीए की तरफ से बिहार की 40 सीटों में से 7 सीटें दी गई थीं.

आरएलएसपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के सीटों पर दिए गए बयान पर पासवान ने कहा, 'मैं कुशवाहा के असंतोष को समझ नहीं सका. उन्होंने सार्वजनिक डोमेन में सीट साझा करने की चर्चा लाई जो गलत है.'

पासवान ने कहा, 'कुशवाहा एनडीए में होने के दौरान विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करके दो नावों की सवारी करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह एनडीए घटक के रूप में 2019 का चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे.'

वहीं एलजेपी नेता राम विलास पासवान ने कहा कि उनके बेटे चिराग पासवान सीट साझा करने के मामले में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके द्वारा किए जाने वाले सभी निर्णयों को एलजेपी अध्यक्ष का ही निर्णय माना जाए.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi