उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि चिदंबरम ने सरदार पटेल के जन्म स्थल गुजरात में यह बोला, जिन्होंने भारत की एकता और खुशहाली के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.’
Shocking that PC bats for separatists & ‘azadi’ but then not surprising given that their leader supported ‘Bharat tere tukde honge ‘ naara!
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 28, 2017
Shameful given that PC spoke in Gujarat,the birthplace of Sardar Patel ; a man who dedicated his life for the unity & prosperity of India.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 28, 2017
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि अब कांग्रेस कश्मीर की आजादी की बात कर रही है. देश से कांग्रेस को ही आजाद कर देना चाहिए.
Now Congress wants Azadi for Kashmir? Time for Azadi from Congress #CongressBatsforSeparatistshttps://t.co/1lALddm2le
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 28, 2017
श्रीनगर में बीजेपी के महासचिव राम माधव ने आरोप लगाया कि कश्मीरी लोग और पूरा देश चिदंबरम और कांग्रेस सरकार की गलतियों का खमियाजा उठा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें चिदंबरम से सलाह की जरुरत नहीं है.’
पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा था कि जब कश्मीरी कहें आजादी तो समझिए स्वायत्तता. उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 का अक्षरश: सम्मान करने की मांग की जाती है. इसका मतलब है कि वो अधिक स्वायत्तता चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर में लोगों से बातचीत से मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि वो आजादी के लिए कहते हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि सभी, बल्कि ज्यादातर लोग. वो स्वायत्तता चाहते हैं.’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर को ज्यादा स्वायत्तता देनी चाहिए तो इस पर चिदंबरम ने कहा, ‘हां, मैं मानता हूं.’ चिदंबरम ने इससे पहले जुलाई 2016 में जम्मू कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के कश्मीर पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है. पार्टी का कहना है कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो. चिदंबरम ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की थी.
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा यह निर्विवाद रूप से बना रहेगा. उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो.
बीजेपी ने चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चिदंबरम का बयान भारत के राष्ट्रीय हित को ‘नुकसान’ पहुंचाता है जो एक गंभीर मुद्दा है.
उन्होंने मुंबई में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिष्ठित नेता की ओर से आया यह बयान पार्टी का अधिकारिक बयान है या नहीं? मुझे लगता है कि पार्टी को तुरंत यह स्पष्ट करना चाहिए.’
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे ‘हैरान करने वाला और शर्मनाक’ विचार बताया. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, ‘पी चिदंबरम का अलगाववादियों और ‘आजादी’ का समर्थन करना हैरान करने वाला है. हालांकि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि उनके नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन करते हैं.’