कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने रविवार को एक के बाद एक 9 ट्वीट कर कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने में नाकाम रही है. उनके सारे प्रयास बेनतीजा साबित रहे हैं.
चिदंबरम ने रविवार को एक के बाद एक 9 ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हमें बड़ी निर्ममता से यह याद दिलाया जाता है कि जम्मू-कश्मीर राज्य से भी जुड़ा एक मुद्दा है.
1.From time to time we are rudely reminded that there is an issue concerning the state of Jammu & Kashmir.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
चिदंबरम ने कहा, '30 और 31 दिसंबर, 2017 की रात फिर से एक रिमाइंडर मिला, जब आतंकवादियों ने लेथपोरा में सीआरपीएफ की ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया. इस हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गए और 3 जवान घायल हुए.'
2. The last reminder came on the night of 30-31 December 2017, when militants attacked the CRPF Training Centre at Lethpora in Pulwama district killing five CRPF personnel and injuring three.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा, 'गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर का विशेष प्रतिनिधि (स्पेशल रिप्रजेंटेटिव) के तौर पर नियुक्त किया, लेकिन सरकार का मकसद साफ नहीं था. इसके बाद संकेत दिया गया कि ये विशेष प्रतिनिधि उन सभी लोगों से बात करेंगे, जो उनसे बात करना चाहते हैं. फिर दावा किया गया कि कठोर सैन्य रुख अपनाकर घुसपैठियों को रोका जा सकता है. लेकिन, क्या ऐसा हुआ?'
3. On the eve of the election in Gujarat, the government appointed Mr Dineshwar Sharma as Special Representative (SR), but his mandate was not clear.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
4. Subsequently, it was indicated that the SR will talk to anyone who was willing to meet him, and therein lies the catch.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
5. It was claimed that the hard, muscular, militaristic approach will put an end to infiltration and militancy. Has it? pic.twitter.com/AkT6ESrbJe
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
चिदंबरम ने कहा, 'हमें जम्मू-कश्मीर मसले पर और गंभीरता से काम करने की जरूरत है. इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयासों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा.'
6. Wisdom lies in actively working to find a political solution to the issue of J&K. Both Mr A B Vajpayee and Dr Manmohan Singh will be remembered for their diligent efforts to find a solution to the issue.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जिन लोगों को लगता है कि सरकार की कठोर नीतियों और सैन्यवादी रुख को एक मौका दिया जाना चाहिए, उन्हें एक बार तथ्यों पर गौर करने की जरूरत है. इसके बाद उनका नजरिया बदल सकता है.'
9. If you are one of those who had thought that the hard, muscular, militaristic approach of the government should be given a chance, please look at the table once again. You may change your view.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
8. Still, all is not lost. I support the idea of interlocutors, but that step has to be part of a set of measures.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 7, 2018
चिदंबरम के लगाए आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने पलटवार करते हुए कहा, 'थिरू चिदंबरम, कश्मीर मसले पर आपके विचार बड़ी गलती की रेसिपी है. हमारे जवान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पाकिस्तान की भाषा बोलना बंद करें और वीर सैनिकों का सम्मान करें.'
Thiru Chidambaram,Your ideas on Kashmir are a recipe for disaster. Our forces are doing a fantastic job. Support them. Stop acting as a Pakistani poodle advancing it's anti-India agenda. Seems you are jealous of Thiru MS Aiyer & trying to challenge him as Pak's "Apologist No. 1". https://t.co/bgA0vhNsJK
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) January 7, 2018
इतना ही नहीं, जीवीएल ने एक और ट्वीट कर राहुल गांधी और कपिल सिब्बल पर भी हमला बोला है. उन्होंने इन सबको टैग करते हुए ट्वीट किया, 'क्या आपने कभी कांग्रेस नेताओं को हमारे सैनिकों की जान लेने वाले पाकिस्तान पर अटैक करते देखा है? नहीं, वो पाकिस्तान के साथ डिनर खाते हैं, हाफिज सईद की रिहाई का जश्न मनाते हैं, सैनिकों को लेकर झूठी चिंता जताते हैं, मगर बाद में उनकी ही आलोचना करते हैं.'
Do you ever see Cong leaders attack Pak for killing our soldiers? No.They dine with Pak, rejoice Hafiz Saeed's release, show "fake" concern for forces but abuse them & their Twitter handles act as Poodles of Pakistan. Shame on @INCIndia & @OfficeOfRG @PChidambaram_IN @KapilSibal
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) January 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.