छत्तीसगढ़ कांग्रेस उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने इस्तीफा दे दिया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में ये पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, साहू बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं.
Chhattisgarh: Ghanaram Sahu, state Congress vice president has resigned from the membership of the party today. pic.twitter.com/fzRLAFBQzO
— ANI (@ANI) November 11, 2018
कुछ ही दिनों में कांग्रेस को ये दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रहे रामदयाल उईके ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया था. उईके ने 'कमल का साथ' पकड़ा था. उईके तानाखार सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. ये सीट कभी भी बीजेपी के पास नहीं रही है. इस बार पार्टी ने इस सीटे से अपना दाव रामदयाल उईके पर खेला है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर भरत सिंह मैदान में हैं.
कुछ ही दिनों में कांग्रेस को ये दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रहे रामदयाल उईके ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया था. उईके ने 'कमल का साथ' पकड़ा था. उईके तानाखार सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. ये सीट कभी भी बीजेपी के पास नहीं रही है. इस बार पार्टी ने इस सीटे से अपना दाव रामदयाल उईके पर खेला है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर भरत सिंह मैदान में हैं.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सोमवार यानी 11 नवंबर को होगा. पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 नवंबर तय है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों के रुझान 11 दिसंबर को आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.