राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नामों का एलान हो जाने के बाद आज यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के भी मुख्यमंत्री का ऐलान होने की पूरी संभावना है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव रविवार सुबह दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि आज (रविवार) 1 बजे के करीब रायपुर में नए सीएम का एलान होगा. उन्होंने कहा कि मेरे नाम भी विचार हुआ है लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं खुद को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं मानता हूं. जैसा पार्टी तय करेगी हम सभी को मान्य होगा.
#NewsAlert -- We shall abide by @RahulGandhi’s decisions. As of now, we are meeting at 12:30 PM in Raipur the announcement should happen around that time: @TS_SinghDeo. | #ElectionsWithNews18 #RaGaLeadershipTest pic.twitter.com/MZEooJ93c3
— News18 (@CNNnews18) December 16, 2018
सिंहदेव ने बताया कि उनके साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और पी एल पुनिया भी रायपुर रवाना हो रहे हैं.
11 दिसंबर को आए चुनावी नतीजों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 68 उम्मीदवार जीते हैं. यह सभी निर्वाचित विधायक आलाकमान के बुलावे पर बीते 3 दिन से दिल्ली में जमे हैं. आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री कौन होगा... इसे लेकर शनिवार को भी दिल्ली में बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी रहा.
छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दूसरी बार नेताओं को बैठक के लिए बुलाया. बैठक के बाद राहुल गांधी ने भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी.
No matter how brilliant your mind or strategy, if you’re playing a solo game, you’ll always lose out to a team.
– Reid Hoffman pic.twitter.com/TL5rPwiCDX— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2018
बता दें कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए सोमवार 17 दिसंबर का समय दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 16, 2018
भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के नए सीएम. हुआ ऐलान.
भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के नए सीएम
रायपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम के लिए चल रही बैठक.
कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस भवन में पहुंच तो गए हैं पर बैठक अभी शुरू नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही मीटिंग शुरू होगी. सीएम का नाम तय हो चुका है. अब सिर्फ औपचारिकता निभाई ज़ा रही है. इसके बाद घोषणा होगी कि कौन होगा सीएम.
छत्तीसगढ़ के सीएम का नाम तय करने के लिए चल रही बैठक में हिस्सा लेने कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव दिल्ली से रायपुर पहुंचे
मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए रायपुर के पीसीसी हेडक्वार्टर में बैठक शुरू हो गई है, बैठक खत्म होने के बाद ही छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव रविवार सुबह दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि आज 1 बजे के करीब रायपुर में नए सीएम का एलान होगा. उन्होंने कहा कि मेरे नाम भी विचार हुआ है लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं खुद को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं मानता हूं. जैसा पार्टी तय करेगी हम सभी को मान्य होगा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, कल दोपहर 12 बजे एक बैठक होगी. इसके बाद हम छत्तीसगढ़ सीएम के नाम का ऐलान करेंगे. शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल ने 17 दिसंबर शाम 4.30 बजे का समय दिया है. इसमें जल्दबाजी क्या है?
राहुल गांधी ने शेयर की छत्तीसगढ़ के सीएम पद के दावेदारों के साथ वाली फोटो, लिखा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिमाग या रणनीति कितनी शानदार है, अगर आप अकेले गेम खेल रहे हैं, तो आप हमेशा एक टीम से हार जाएंगे.
सीएम पद के दावेदारों को लेकर आने वाला विशेष विमान रद्द.
रायपुर में कांग्रेस विधायकों को नजरबंद कर दिया गया है. कार्यकर्ताओं की राजीव भवन के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है.
न्यूज 18 के मुताबिक, आलाकामान से नाराज होकर ताम्रध्वज साहू राहुल गांधी के घर से निकले हैं.
ममता बनर्जी की माता का निधन 2011 में ही हो चुका है. उनके किसी रिश्तेदार की तबीयत ठीक नहीं है. इस कारण वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी.
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शरद यादव, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, मायवती, अरविंद केजरीवाल जाएंगे. ममता बनर्जी की मां बीमार हैं इसलिए उनका कोई प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा.
छत्तीसगढ़ के सीएम के दौड़ में कृषक परिवार के ताम्रध्वज साहू भी हैं.
न्यूज18 के मुताबिक, सीएम पद का कोई भी दावेदार डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी नहीं है. इसीलिए कांग्रेस हाईकमान को मुख्यमंत्री चुनने में दिक्कत आ रही है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के घर के बाहर जुटे समर्थक
रायपुर स्थित कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव के आवास के बाहर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया है. आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शाम 5 बजे सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम तय करने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है. कमलनाथ 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम नेता जुटेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं यूपीए के अन्य दलों के नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ सीएम के नाम के ऐलान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक चल रही है. छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेसी नेता इस बैठक में शामिल हैं. माना जा रहा है कि आज सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. भूपेश बघेल रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
न्यूज 18 के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही बनेंगे और इस मामले में जल्द ही ऐलान हो सकता है.
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान में हो रही देरी पर कहा कि हमारे पास 1 से ज्यादा उम्मीदवार हैं इसलिए देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को देरी से अंतिम नतीजे आए और उसके बाद मात्र 4 दिन ही हुआ है. बीजेपी को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है क्योंकि वे खुद 7 से 8 दिन बाद सीएम नाम पर फैसला कर पाए थे.
कांग्रेस हाईकमान आज छत्तीसगढ़ सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकता है. भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
राजस्थान के नए सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे.
जयपुर पहुंचे सचिन पायलट और अशोक गहलोत.