छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ लगातार हिंदुत्व के मुद्दे को हवा दे रहे हैं. अब कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा 'योगी को पहले खुद तपस्वी की तरह रहना चाहिए. अगर वो तपस्वी व्यक्ति नहीं हैं तो उन्हें योगी नहीं कहा जा सकता.'
Yogi should be like a ascetic first. When he is not a ascetic person, he cannot be called a 'Yogi': Congress leader Verappa Moily in Chhattisgarh's Raipur #Chhattisgarh pic.twitter.com/tfUegTw3Su
— ANI (@ANI) November 16, 2018
एक चुनावी रैली में बोलते हुए योगी ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन काल में धर्मांतरण की गतिविधियां चरम पर थीं. उन्होंने कहा कि इटली से आए एजेंट्स यहां आदिवासियों का धर्मांतरण करवा रहे थे.
वहीं दूसरी तरफ, योगी आदित्यनाथ ने जशपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि बजरंगबली के दिन बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद राम को जिता कर छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाए जो कि रामराज्य लाना चाहती है. इसके साथ योगी ने छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल बताया.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे