छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियां प्रचार करने में जुटी हैं. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ पहुंचे.
योगी आदित्यनाथ ने जशपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कभी विकास नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने विकास के बहुत से काम कराए.
योगी ने रैली में दावा किया कि रमन सरकार ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया. यहां सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार गोविंद राम भगत के समर्थन में जनता से वोट मांगा.
यहां उन्होंने एक बार फिर भगवान राम के साथ हनुमान भी करते हुए कहा कि 20 नवंबर को मंगलवार है और ये दिन बजरंगबली को समर्पित है. बजरंगबली के दिन बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद राम को जिता कर छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाए जो कि रामराज्य लाना चाहती है. इसके साथ योगी ने छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल बताया.
छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव सोमवार (11 नवंबर) को हुआ. इसमें 18 सीटों के लिए मतदान हुआ था. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 नवंबर तय है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों के रुझान 11 दिसंबर को आएंगे.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे