live
S M L

छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह सरकार रामराज्य लाना चाहती है- योगी आदित्यनाथ

योगी ने रैली में दावा किया कि रमन सरकार ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया

Updated On: Nov 15, 2018 04:10 PM IST

FP Staff

0
छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह सरकार रामराज्य लाना चाहती है- योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियां प्रचार करने में जुटी हैं. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ पहुंचे.

योगी आदित्यनाथ ने जशपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कभी विकास नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने विकास के बहुत से काम कराए.

योगी ने रैली में दावा किया कि रमन सरकार ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया. यहां सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार गोविंद राम भगत के समर्थन में जनता से वोट मांगा.

यहां उन्होंने एक बार फिर भगवान राम के साथ हनुमान भी करते हुए कहा कि 20 नवंबर को मंगलवार है और ये दिन बजरंगबली को समर्पित है. बजरंगबली के दिन बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद राम को जिता कर छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाए जो कि रामराज्य लाना चाहती है. इसके साथ योगी ने छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल बताया.

छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव सोमवार (11 नवंबर) को हुआ. इसमें 18 सीटों के लिए मतदान हुआ था. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 नवंबर तय है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों के रुझान 11 दिसंबर को आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi