कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ के भिलाई में राहुल ने कहा कि जब सीबीआई राफेल मामले में जांच शुरू करेगी, तब 2 नाम सामने आएंगे.
राहुल ने कहा, 'यह दो नाम अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी होंगे. पीएम मोदी ने सुबह 2 बजे सीबीआई प्रमुख को हटाया था. सच्चाई जल्द सामने आएगी और देश को पता चलेगा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए का उपहार दिया था.'
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिजनों पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में कुछ नहीं बोलते हैं. गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के शाम खरसिया विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में है, मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम नान घोटाले की डायरी में है और वो खुद नान घोटाले में शामिल हैं. 5000 करोड़ रूपए का यहां चिटफंड घोटाला हुआ. लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. किसी को सजा नहीं मिलती है और इन सभी भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं.
उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े चार साल पहले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई थी. लेकिन अब वह भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं. उन्होंने राफेल का सौदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की जगह अनिल अंबानी को देकर तीस हजार करोड़ रुपए अंबानी की जेब मे डाल दिया. वहीं विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी जब भागे तब उनको रोका नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झीरम घाटी में शहीद हुए नंदकुमार पटेल समेत कांग्रेसी नेताओं के अपमान करने का आरोप लगाया था.
The day CBI probe begins in #RafaleDeal, 2 names will come out, Anil Ambani&Narendra Modi.That’s why Modi removed CBI chief at 2AM. Truth will come out eventually& the country will know that Modi gifted Ambani Rs30,000 cr: Congress President Rahul Gandhi in Chhattisgarh's Bhillai pic.twitter.com/y47hnsnVx4
— ANI (@ANI) November 14, 2018
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके
सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के बाद अब अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) में सुधार करने का निर्णय किया
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
साल 2015 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सजा होने के कुछ घंटे बाद ही साल्वे ने अपने तर्क से उन्हें बेल दिला दी थी