live
S M L

छत्तीसगढ़ से संबंध प्यार का है, राजनीति का नहीं: राहुल गांधी

राहुल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नीतियों के कारण लोग गरीब हैं. राज्य के साथ अपने पारिवारिक जुड़ाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि संबंध प्यार का है, राजनीति का नहीं

Updated On: Nov 14, 2018 03:31 PM IST

FP Staff

0
छत्तीसगढ़ से संबंध प्यार का है, राजनीति का नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में जनता की सरकार कायम करने का वादा किया और सत्तारूढ़ बीजेपी पर 15 साल के अपने कार्यकाल में राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि जल, जंगल, खदान और खनिज के मामले में यह राज्य देश के संपन्न राज्यों में से एक है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘लेकिन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नीतियों के कारण लोग गरीब हैं.’ राज्य के साथ अपने पारिवारिक जुड़ाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि संबंध प्यार का है, राजनीति का नहीं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम घोटाले में शामिल फिर भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है ?

उन्होंने दावा किया कि उद्योगों की स्थापना के लिए आदिवासी बहुल राज्य के इस हिस्से में स्थानीय लोगों की जमीन ले ली गई. लेकिन जब उद्योग नहीं लगे तो जमीन लोगों को वापस नहीं की गई. गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस राज्य में जनता की सरकार कायम करेगी जो किसानों, छोटे और मध्यम कारोबारों को मजबूत करेगी और नौजवानों को रोजगार देगी.’

कांग्रेस सरकार दो साल का बोनस जोड़कर किसानों को देगी

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई तो भूमि अधिग्रहण कानून लागू किया जाएगा और किसानों के कर्ज माफी के साथ उन्हें उनकी फसलों के लिए बोनस और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिए जाएंगे. राहुल ने कहा कि राज्य में सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर छत्तीसगढ़ के किसान का कर्जा माफ करके हम दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, बोनस चालू होगा और सिर्फ बोनस चालू नहीं होगा, जो 2 साल का बोनस बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के किसान को नहीं दिया, वो जिम्मेदारी भी कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: राहुल ने पीएम को घेरा, कहा- अब जीएसटी और नोटबंदी की बात नहीं करते

रमन सिंह सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द तक नहीं कहा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘राज्य के लोगों को इससे बहुत परेशानी हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं गरीब, किसानों और नौजवानों के लिए राजनीति करता हूं. मैं उनकी वजह से 10-15 उद्योगपतियों को नहीं बचाऊंगा.’ राज्य में विधानसभा की 90 सीट हैं. दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi