गुजरात विधानसभा में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्यों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस घटना के चलते कांग्रेस के एक विधायक को बजट सत्र की पूरी अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.
कांग्रेस सदस्यों ने बीजेपी विधायक जगदीश पांचाल पर माइक्रोफोन की छड़ से हमला किया और उन्हें मुक्का भी मारा. इसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने विपक्षी पार्टी के अमरीश देर के साथ मारपीट की.
गुजरात विधानसभा में आज कांग्रेस और बीजेपी के विधायको के बीच मारपीट हो गयी, देखिये जनता के नुमाईन्दो की मारपीट का यह विडियो #UserGeneratedContent (@gopimaniar ) pic.twitter.com/LjEDX8zB3V
— आज तक (@aajtak) March 14, 2018
बीजेपी विधायकों के साथ मारपीट करने वाले कांग्रेसी एमएलए को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें से 2 एमएलए को 3 साल के लिए और एक कांग्रेसी एमएलए को 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
कैसे शुरू हुआ हंगामा?
हंगामा उस समय शुरू हुआ जब अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कांग्रेस के सदस्य विक्रम मदाम को प्रश्नकाल के बाद एक मुद्दे पर चर्चा करने के दौरान अपनी बात रखने से रोक दिया. हालांकि मदाम ने अपनी बात रखने पर जोर दिया. ठीक इसी समय अमरीश देर ने अध्यक्ष से मदाम को अपनी बात रखने की अनुमति देने को कहा.
What happened in #Gujarat Vidhan Sabha is shameful. Congress MLA not only insulted the speaker but also became violent in the house. House has been adjourned currently, once the session resumes we'll decide what action needs to be taken: Nitin Patel, Deputy CM pic.twitter.com/RSMgxFK2qA
— ANI (@ANI) March 14, 2018
अध्यक्ष ने उनके बात करने के लहजे पर आपत्ति जताई जिसके बाद मदाम और देर विरोध स्वरूप अध्यक्ष के आसन के पास आ गए. त्रिवेदी ने इसके बाद कांग्रेस के दोनों विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और उन दोनों को मार्शल विधानसभा के बाहर ले गए. इसके बाद गुस्साए कांग्रेस के विधायक प्रताप दुधत ने बीजेपी के विधायक जगदीश पंचाल पर माइक्रोफोन की छड़ से हमला कर दिया.
दूधत को पंचाल की इस बात पर गुस्सा आया था कि वह कांग्रेस के विधायकों को अध्यक्ष के बोलने के दौरान चुप रहने की सलाह दे रहे थे. पंचाल पर हमले के बाद अध्यक्ष ने दुधत को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. इसी दौरान देर ने सदन के पिछले दरवाजे से आकर पंचाल पर हमला कर दिया. इसके बाद मार्शलों को बुलाया गया और स्थिति पर काबू पाया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.