तेलगू देशम और बीजेपी के रिश्तों पर लगा ग्रहण छंट चुका है. नाराजगी के बावजूद टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने अपने पैर खींच लिए हैं. पार्टी फिलहाल बीजेपी के साथ बनी रहेगी. यह फैसला रविवार को हुए टीडीपी की हाई लेवल बैठक में हुई.
रविवार दोपहर खत्म हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री वाईएस चौधरी ने कहा कि बजट के बाद नाराज हुई टीडीपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. एनडीए से अलग होने की बात नहीं कही गई है. जो भी मामला है उसे आनेवाले दिनों में मामला सुलझा लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू को फोन कर गुजारिश की ओर थी की इस बैठक में कोई कड़ा फैसला न लें.
इससे पहले खबर आई थी कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी यानी टीडीपी बजट में आंध्र प्रदेश को फंड नहीं मिलने से नाराज है.
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा था हल होगा मुद्दा
दक्षिण भारत में बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी तेलुगू देशम् पार्टी (टीडीपी) उससे नाराज चल रही थी. इसे लेकर उसके एनडीए गठबंधन से अलग होने तक की भी अटकलें लगाई जा रही थी.
बीजेपी ने अब इस मामले में पहल करते हुए विवाद सुलझाने की कोशिश की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा था कि टीडीपी की नाखुशी पर हम उनसे चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि टीडीपी, बीजेपी की पुरानी सहयोगी है. हम उसे बताएंगे कि हम (बीजेपी) आंध्र प्रदेश के हितों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
केंद्र और राज्य में बीजेपी-टीडीपी एक साथ हैं. लोकसभा में टीडीपी के 16 सांसद हैं. वहीं आंध्र प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के चार सांसद हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.