आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर अपने राज्य की मदद के लिए केंद्र पर दबाव बनाया है. उन्होंने कहा कि हाल के आम बजट में केंद्र ने आंध्र को उचित फंड नहीं दिया, जबकि वो शुरू से इसकी मांग उठाते रहे हैं.
On behalf of 5 crore people of Andhra, I'm demanding Centre to do justice to the state. I'm ready for debate on how much other states got & how much we got. I'm demanding PM & Union Ministers to do justice to Andhra. I'm ready for any sacrifices for justice to Telugus: Andhra CM
— ANI (@ANI) February 17, 2018
मुख्यमंत्री नायडू ने शनिवार को कहा, मैं आंध्र की 5 करोड़ जनता की ओर से इंसाफ की मांग करता हूं. मैं इस चर्चा के लिए भी तैयार हूं कि दूसरे राज्यों को कितना फंड मिला और आंध्र को कितना मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मेरी मांग है कि वो हमें इंसाफ दिलाएं. तेलुगू लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए मैं हर बलिदान देने को तैयार हूं.
We went with BJP for the sake of doing justice to the state of Andhra Pradesh. I visited Delhi 29 times & met everyone several times. Still justice has not been done. Even in the last budget, they did injustice to Andhra: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Guntur (file pic) pic.twitter.com/90CblHl5br
— ANI (@ANI) February 17, 2018
तेलगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष ने कहा, आंध्र प्रदेश को न्याय दिलाने के लिए ही हमने बीजेपी के साथ गठजोड़ किया. मैं 29 बार दिल्ली गया और सबसे मिला लेकिन अब तक हमें इंसाफ नहीं मिला है. पिछले बजट में भी हमारे साथ नाइंसाफी की गई.
पहले भी चेता चुके हैं चंद्रबाबू
नायडू ने पिछले महीने कहा था कि बीजेपी अगर गठबंधन चलाने को तैयार नहीं है तो टीडीपी अपना अलग रास्ता अख्तियार करेगी. आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता बीते कई महीनों से टीडीपी पर हमलावर हैं. नायडू ने इसपर कहा था, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को समझना चाहिए कि इनपर कैसे काबू करना है. गठबंधन धर्म का पालन करते हुए मैंने अपनी पार्टी के नेताओं को किसी भी तरह के बयान देने को लेकर आगाह किया है. गठबंधन को देखते हुए ही हमलोग चुप हैं. अगर वो हमें पसंद नहीं करते तो हम 'नमस्कार' कर अलग रास्ता चुनेंगे.
तेलुगूदेशम पार्टी एनडीए गठबंधन में सहयोगी है. राज्य में वो बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.