live
S M L

बंगाल बीजेपी में दरार? पार्टी नेता के ट्वीट से अनबन जगजाहिर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार ने ट्वीट में कहा कि राज्य बीजेपी में संकट का निपटारा पार्टी अध्यक्ष का ‘चुनाव’ करके किया जा सकता है, न कि किसी को ‘चुन’ करके

Updated On: Jun 21, 2018 11:16 PM IST

Bhasha

0
बंगाल बीजेपी में दरार? पार्टी नेता के ट्वीट से अनबन जगजाहिर

बीजेपी प्रमुख अमित शाह के अगले हफ्ते राज्य के दौरे पर आने से पहले पार्टी की बंगाल इकाई में दरार खुलेआम सामने आ रहा है. पार्टी उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने हाई कमांड से आग्रह किया है कि राज्य के लिए नेता का ‘चुनाव’ करें न कि ‘चुने.’

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार ने मंगलवार को किए कई ट्वीट में कहा कि राज्य बीजेपी में संकट का निपटारा पार्टी अध्यक्ष का ‘चुनाव’ करके किया जा सकता है, न कि किसी को ‘चुन’ करके. राज्य बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होने वाला है.

बोस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘नेतृत्व मुद्दे पर बंगाल बीजेपी में संकट का समाधान पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करके किया जा सकता है न कि किसी को चुन के. जिलों और कोलकाता में बैलट पेपर से फैसला होने दिया जाए कि कौन पार्टी को जीत दिलाएगा. फिलहाल निराशाजनक हालत है.’

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘बंगाल बीजेपी में नेतृत्व संकट की अफवाहों का तुरंत निपटारा किया जाना चाहिए. मामला पिछले छह महीने से जगजाहिर है. बंगाल बीजेपी बंगाल के लोगों के लिए तभी काम कर सकती है जब पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र बहाल हो.’

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे सार्वजनिक नहीं किया है. बंगाल अध्यक्ष ने एक आम सभा में कहा कि वह दिसंबर 2018 तक पद पर रहेंगे. पर्यवेक्षकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 तक पद पर रहेंगे. दूसरे लोग कहते हैं कि पंचायत चुनाव 2018 तक रहेंगे. मैं सच्चाई जानने का प्रयास कर रहा हूं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi