नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संशोधित आकंड़ों पर बहस की पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. जीडीपी के संशोधित आंकडों में एनडीए सरकार के दौरान आर्थिक वृद्धि को पिछली यूपीए सरकार के मुकाबले बेहतर दिखाया गया है.
कुमार ने ट्वीट में कहा, 'माननीय पी. चिदंबरम जी, चुनौती स्वीकार. आइये आंकड़ों पर चर्चा करें और इसके सभी हिस्सों का अवलोकन करें. मैंने कल तीन घंटे का विस्तृत साक्षात्कार दिया है और आपकी तरफ से यह आधा अधूरा सत्य लगता है कि मैंने मीडिया से सवाल नहीं पूछने को कहा. नये आंकड़ों के साथ आपकी जो भी दिक्कत है, आप उसका सुसंगत कारण बतायें.'
कुमार की यह प्रतिक्रिया चिदंबरम की उस चुनौती पर आई है ,जिसमें उन्होंने कुमार को आंकडों पर बहस करने की चुनौती दी थी. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में कहा था, 'मुझे आश्चर्य है कि क्या नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पत्रकारों को यह कहने के बजाय कि उनके 'सवाल जवाब देने योग्य' नहीं है आंकड़ों पर बहस करने के लिये तैयार होंगे.'Hon. @PChidambaram_IN Ji,challenge accepted.Let’s discuss & dissect back series data.I gave 3 hrs of detailed interview yesterday & it is somewhat disingenuous of you to say that I asked the media to not ask questions. Do give more coherent reasons for ur difficulty with new data https://t.co/RxF38JZutx
— Rajiv Kumar
कुमार ने अन्य ट्वीट में कहा, 'चिदंबरम ने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अधिकारियों के खिलाफ असंतोष प्रकट किया है. सीएसओ अधिकारियों ने इस काम के लिये तकनीकी रूप से बहुत अभ्यास किया है.' सरकार ने जनवरी 2015 में 2004-05 की जगह आकलन के लिये 2011-12 को आधार वर्ष बनाया था. इससे पहले इसे जनवरी 2010 में संशोधित किया गया था.
सीएसओ ने 2011-12 को आधार वर्ष बनाते हुये जीडीपी आंकड़ों की श्रृंख्ला बुधवार को जारी की. नये आंकड़ों में दर्शाया गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि संप्रग सरकार के कार्यकाल में औसतन 6.7 प्रतिशत रही जबकि मौजूदा राजग सरकार के कार्यकाल में यह 7.3 प्रतिशत रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.