केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय सांपला ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने गौशालाओं के लिए मुफ्त बिजली योजना बंद कर दी है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री सांपला ने कहा 'पंजाब सरकार ने गाय उपकर के माध्यम से 50 करोड़ रुपए जुटाए हैं. फिर भी राज्य में गौशालाओं को मुफ्त बिजली नहीं मिल रही है.' सांपला ने कहा कि पंजाब विद्युत कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गौशालाओं में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है. इस योजना की शुरुआत पूववर्ती अकालीबीजेपी की गठबंधन सरकार ने की थी.'
बीजेपी नेता ने इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए कहा, 'पीएसपीसीएल 2017 से ही गौशालाओं को बिजली का बिल अब तक भेज रही है. यह निंदनीय है.' सांपला ने प्रदेश के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगर से पूछा है कि बिजली बिल पर गाय उपकर वसूलने के बावजूद प्रदेश में पंजीकृत गौशालाओं को बिल क्यों भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के 472 पंजीकृत गौशालाओं को 5.32 करोड़ रुपए का बिजली का बिल भेजा गया है. इन्हीं आंकड़ों और सवालों के साथ केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से कहा कि राज्य की नीति के अनुसार यह सभी बिल माफ किए जाने चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.