चिटफंड घोटाले में रविवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम के अधिकारियों को ही हिरासत में ले लिया गया. इसे लेकर सोमवार को लोकसभा में भी जबरदस्त हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामें के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने इस मसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिट फंड मामले में जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद ही ये कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर को कई बार समन किया गया, लेकिन वो फिर भी पेश नहीं हुए.
HM Singh on the CBI action in Saradha chit fund case in West Bengal yesterday: The action was taken after SC had ordered an investigation into Saradha chit fund case . The Police Commissioner was summoned many times but he did not appear. pic.twitter.com/pM4vXdvExN
— ANI (@ANI) February 4, 2019
सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाथी ने मुख्य सचिव और डीजीपी से स्थिति को सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई करने को कहा था. पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने रोका और बलपूर्वक हिरासत में ले लिया. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर लोकसभा में कहा कि देश में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई, यह अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के दौरान विपक्षी सदस्यों ने 'CBI तोता है' के लगातार नारे लगाए. इस बीच बीजेपी ने ममता सरकार लोकतंत्र विरोधी बताया और कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
इससे पहले गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से इस मामले में फोन पर बात की. गृह मंत्रालय ने इस मामले में एक रिपोर्ट भी तलब की है. मंत्रालय ने 3 फरवरी की घटना में सेवा आचार नियमों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर IPS अधिकारियों की भूमिका पर एक रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को फोन कर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के दुर्भाग्यपूर्ण और अभूतपूर्व स्थिति पर बात की. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेने को भी कहा है.
कोलकाता में चिटफंड घोटाले की जांच से जुड़े मामले में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. तृणमूल कांग्रेस ने मोदी सरकार और सीबीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर चिटफंड घोटालों के मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम के पहुंचने के बाद से ममता सरकार लगातार सीबीआई पर निशाना साध रही है. सीएम ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.