रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर शुरू हुआ सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस का मामला अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. सोमवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, कोलकाता पुलिस कमिश्नर और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की तीन जजों वाली पीठ कल यानी मंगलवार को शारदा चिट फंड घोटाले से जुड़े एक मामले में कथित असहयोग के लिए कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगी.
CBI has filed a contempt plea in the Supreme Court against West Bengal's Chief Secretary, Director General of Police and Kolkata Police Commissioner for wilful and deliberate violation of apex court's orders. pic.twitter.com/iA5oHKPLtb
— ANI (@ANI) February 4, 2019
दरअसल रविवार को सीबीआई के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने कमिश्नर राजीव कुमार के घर के बाहर से हिरासत में ले लिया था. देर रात पुलिस ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को छोड़ दिया था. सीबीआई अधिकारी राजीव कुमार से शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ करना चाहते थे. हालांकि कोलकाता पुलिस का कहना था कि वह बिना वारंट के पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.