live
S M L

CBI ने बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है

Updated On: Feb 04, 2019 07:13 PM IST

FP Staff

0
CBI ने बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की

रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर शुरू हुआ सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस का मामला अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. सोमवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, कोलकाता पुलिस कमिश्नर और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की तीन जजों वाली पीठ कल यानी मंगलवार को शारदा चिट फंड घोटाले से जुड़े एक मामले में कथित असहयोग के लिए कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगी.

दरअसल रविवार को सीबीआई के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने कमिश्नर राजीव कुमार के घर के बाहर से हिरासत में ले लिया था. देर रात पुलिस ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को छोड़ दिया था. सीबीआई अधिकारी राजीव कुमार से शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ करना चाहते थे. हालांकि कोलकाता पुलिस का कहना था कि वह बिना वारंट के पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi